Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: नवरात्रि के पहले दिन बदल रहा मौसम, जानिए क्या कहती है मौसम अपडेट

नवरात्रि के पहले दिन के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार को दक्षिण और पूर्वी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसको चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

Rajasthan Weather Update: नवरात्रि के पहले दिन बदल रहा मौसम, जानिए क्या कहती है मौसम अपडेट

नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। जैसा कि माना जाता है कि नवरात्रि के समय मौसम करवट लेता है, तो राजस्थान में मौसम को लेकर एक बार फिर से वेदर अपडेट आई है। कहां कैसा रहेगा तापमान, साथ ही गर्मी भी बढ़ सकती है।

कैसा रहेगा नवरात्रि के पहले दिन मौसम

मौसम विभाग द्वारा नवरात्रि के पहले दिन के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार को दक्षिण और पूर्वी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसको चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आईएमडी ने तेज हवाओं, हल्की बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा।

तेज हवाओं के साथ चलेगी धूल भरी आंधी

राजस्थान में नवरात्रि के पहले दिन मौसम गर्म और शुष्क रहने की बात कही गई है। पश्चिमी इलाकों जैसे जैसलमेर, बीकानेर में तेज हवाएं जिनकी रफ्तार 35-45 किमी/घंटा तक होगी, चलने का अनुमान बताया गया है। साथ ही धूल भरी स्थिति बनेगी। अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री और न्यूनतम 20-22 डिग्री के बीच रहेगा। पूर्वी राजस्थान में गर्मी का असर ज्यादा रहेगा, और दोपहर में लू जैसी स्थिति बन सकती है।

लगातार बदल रहा है मौसम

राजस्थान में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखा गया है। पिछले दिनों आंधी की वजह से प्रदेशवासी परेशान हैं, तो फिर बारिश ने लोगों को परेशान किया। इसी के साथ ही फिर गर्मी ने भी पारा तोड़ा। अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव दिख रहा है।