Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather: 24 घंटों में मौसम में होगा बदलाव, गर्म हवाओं के साथ ही बादल बारिश और आंधी का अलर्ट, जानिए रिपोर्ट..

25 से 30 अप्रैल को राज्य में पश्चिमी और उत्तरी भागों में हीटवेव की संभावना है। तो इसी के साथ ही एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश, तेज हवाएं या अंधड़ 30-40 Kmph होने की संभावना है।

Rajasthan Weather: 24 घंटों में मौसम में होगा बदलाव, गर्म हवाओं के साथ ही बादल बारिश और आंधी का अलर्ट, जानिए रिपोर्ट..

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। हीटवेव के साथ ही प्रदेश में आंधी और बारिश का भी अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के लिए गर्मी और मौसम बदलाव का अलर्ट जारी किया है। जानिए कैसा रहा है मौसम का हाल और कैसे आगे बढ़ेगा तापमान..

22 जिलों में लू का असर

राजस्थान के मौसम को लेकर बताया गया है कि शानिवार को इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 संभागों में बादल छाने के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। इस दौरान तेज अंधड़ यानी 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान शुक्रवार व शनिवार को 20-22 जिलों में लू का असर भी रहेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, 25 से 30 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव की प्रबल संभावना है।

26 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम

जैसा कि हमने आपको बताया कि रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 से 30 अप्रैल को राज्य में पश्चिमी और उत्तरी भागों में हीटवेव की संभावना है। तो इसी के साथ ही एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश, तेज हवाएं या अंधड़ 30-40 Kmph होने की संभावना है। 2 से 3 दिनों में प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

अगले महीने मौसम होगा बेहाल

प्रदेश के कुछ शहरों में लू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं , झालावाड़, जयपुर, दौसा, बूंदी, बारां में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही मई के पहले हफ्ते में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। साथ ही तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो नॉर्मल से 4.5 डिग्री ज्यादा है। बाड़मेर में तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।