Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय! आने वाले दिनों में बारिश और ओला गिरने की संभावना, 16 जिलों में येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम में बदलाव की वजह नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने को बताया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में शुक्रवार देर रात नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। 

Rajasthan में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय! आने वाले दिनों में बारिश और ओला गिरने की संभावना, 16 जिलों में येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम का मिजाज एक बाद फिर से बदला हुआ नजर आ रहा है। कुछ जगहों पर बीत देर रात बारिश हुई, तो कहीं पर आने वाले दिनों में बारिश जोर पकड़ने वाली है। इसी के चलते मौसम विभाग ने सावधानी बरतते हुए करीब 16 जिलों में येलो अलर्ट का ऐलान कर दिया है। साथ ही कितने दिन किस जिले के लिए बारिश हो सकती है, इसकी भी जानकारी दी है।

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

सबसे पहले तो आपको बता दें कि राजस्थान के 16 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 11 जनवरी 2025 को जयपुर, पाली, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनू और चूरू जिलों में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, 12 जनवरी को चूरू, झुंझुनू, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली और धौलपुर में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। यहां पर येलो अलर्ट से मतलब है कि कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है, इसलिए तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं सर्दी भी बढ़ सकती है। 

 क्यों हुआ अचानक मौसम में बदलाव!

मौसम में बदलाव की वजह नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने को बताया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में शुक्रवार देर रात नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। जिसका असर कई जिलों रात में ही देख्रने को मिला, जिलों में बारिश हुई है। जिससे पूरे प्रदेश में ही सर्दी बढ़ी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में 13 और 14 जनवरी को मौसम साफ रह सकता है, लेकिन 15 और 16 जनवरी को फिर से नया विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य का पूर्वी हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है। इसके बाद 17 से 23 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना जताई गई है।

बाड़मेर में हुई बारिश, अलवर में पसरा रहा कोहला

जैसा कि हमने आपको बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जगह बारिश हुई। बाड़मेर में देर रात हल्की बारिश हुई, जयपुर के साथ ही कई जगहों पर में सर्द हवा का दौर चला। अलवर में शुक्रवार दोपहर तक कोहरा छाया रहा।