Rajasthan weather update: राजस्थान में ठंड का सितम जारी,जानिए अपने शहर का हाल, बस एक क्लिक में
Rajasthan weather update: मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी है और न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सीकर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।

राजस्थान में ठंड का प्रकोप बरकरार है। प्रदेश के कई शहरों में पारा 3- 4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया था। कई जिले ऐसे हैं जहां लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ा है। बता दें कि यहां सीकर सबसे ज्यादा ठंडा शहर रहा है। कई इलाके कोहरे की चादर से ढके हुए हैं । मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम की मार ऐसे ही प्रदेशवासियों को झेलनी पड़ेगी।
मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी है और न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सीकर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।
किस शहर में कैसा है मौसम का हाल
विभाग के अनुसार, चुरू में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.0 डिग्री सेल्सियस और चित्तौड़गढ़ और अलवर में 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डबोक में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री, वनस्थली और बीकानेर में 6.2 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में कल रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा था।
दो- तीन दिन जारी रहेगा ठंड का सितम
मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में अभी तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। वहीं 1 फरवरी से मौसम कुछ राहत बरत सकता है। अनुमान जताया गया है कि फरवरी के पहले सप्ताह से ही कोहरे और सर्द हवाओं से राहत मिलेगी।