SI Paper Leak में नहीं थम रही धांधली, अब पासिंग परीक्षा में नकल का भंडाफोड़
SI Paper Leak: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और पासिंग आउट परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस अकादमी में ट्रेनी SI की परीक्षा में नकलचियों का पर्दाफाश किया है। जानें पूरी खबर ।

जयपुर। राजस्थान में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (SI Paper Leak) को रद्द करने की मांग लंबे वक्त से की जा रही है । भर्ती परीक्षा रद्द करवाने के लिए छात्रनेता और राजनेता सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । सरकार के लिए SI भर्ती परीक्षा रद्द करना या न करना सिरदर्द बना हुआ है । हाईकोर्ट की चौखट पर SI भर्ती परीक्षा का गंभीर मामला पहुंच गया है । भर्ती परीक्षा पर जारी घमासान के बीच ट्रेनी एसआई को लेकर आई नई जानकारी ने सिस्टम की हवा फिर से निकाल दी है । राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे SI की फील्ड पोस्टिंग से पहले हुई पासिंग आउट
परीक्षा में नकलचियों ने गजब ढा दिया है ।
नकल खोरों का गजब कारनामा
पासिंग आउट एग्जाम को नकल फ्री बनाने के लिए राजस्थान में जबरदस्त इंतजाम किये गये थे। कैमरे से परीक्षा केंद्र की निगरानी रखी गई थी। एक परीक्षा हॉल में तीन तीन पर्यवेतक्षक मुस्तैद रखे गये । RPA के निदेशक और बोर्ड में शामिल एडीजी, DIG और एसपी ने परीक्षा केंद्र पर राउंड लगाये लेकिन नकलचियों ने सारे बंदोबस्त के बेमानी बना दिया । फील्ड पोस्टिंग से पहले अंतिम पासिंग आउट परीक्षा में नकलखोरों ने चौंकाने वाला दुस्साहस दिखाया।
किसी के पास मिला पर्चा,किसी ने हाथ को बनाया फर्रा
राजस्थान पुलिस अकादमी के ट्रेनी पासिंग आउट परीक्षा में 6 SI ऐसे दबोचे गये जिन्होंने होशियारी दिखाने की भरपूर कोशिश की । 6 नकलचियों से नकल की पर्ची मिली । एक नकलची तो अपने हाथ पर ही सारे जवाब लिखकर परीक्षा देने पहुंचा । परीक्षा हाल में इनकी हरकतों पर जब शक हुआ तो तलाशी के बाद ये सब रंगे हाथ धरे गये ।
पेपर से रिपोर्ट तक हुई लीक
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सवालों में घिरी हुई है । सबसे पहले परीक्षा का पेपर आउट हुआ । फिर पर्चा लीक की एसओजी जांच के बाद परीक्षा रद्द करने की रिपोर्ट लीक हुई । फिर सरकार की बनाई कमेटी की रिपोर्ट भी लीक हुई । हालांकि परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसका फैसला अब तक नहीं हो पाया है ।
DGP ने दिखाए सख्त तेवर
नकलचियों के खिलाफ डीजीपी यू आर साहू ने कड़े निर्देश दिये हैं । पुलिस कमिश्नरों और रेंज आईजी को निर्देश देकर डीजीपी ने डमी कैंडीडेट और पेपर लीक पर सख्त ऐक्शन लेने को कहा है । डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय के सुझाव को गंभीरता से लेने के साथ बर्खास्तगी तक की इजाजत दे दी है ।
जांच हुई तो फिसड्डी निकलेंगे कई
SI परीक्षा 2021 में चुने गये उप नीरीक्षकों की दिल की धड़कने फिर बढ़ गई हैं । पासिंग आउट एग्जाम की गहन जांच और नकल करते धरे जाने पर फेल किये जाने का खतरा भी बढ़ गया है ।पुलिस महकमे की मानें तो अब कई SI कैंडीडेट का परीक्षा में फेल होना भी तय है । पासिंग आउट परीक्षा सख्त पहरेदारी में की जा रही है । नकल करते पकड़े गए और परीक्षा में जो भी फेल हुए हैं उन्हें दो बार और परीक्षा का चांस मिलेगा लेकिन तीन-तीन बार फेल होने वालों की क्लास अधिकारी लेंगे । फिलहाल तो सभी चयनति SI को फील्ड पोस्टिंग दे दी गई है।