राजस्थान के स्कूल ने बैन की होली, निकली सनातन की बात! फिर प्रिंसिपल ने बताई ये वजह
राजधानी जयपुर के सोफिया स्कूल में रिपोट्स के मुताबिक होली नहीं खेली जाएगी। जानकारी के मुताबिक, स्कूल का यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी अब खूब फजीहत हो रही है। लोगों ने कहा कि ये फरमान सांप्रदायिक है।

होली ऐसा त्योहार है, जिसके लिए कहा जाता है कि दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, पिंकसिटी का सोफिया स्कूल विवादों में घिर गया है। स्कूल ने बच्चों को रंग लेकर आने से मना किया है और चेतावनी दी है कि अगर कोई रंग लेकर आया तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।
नहीं मनाई जाएगी होली!
राजधानी जयपुर के सोफिया स्कूल में रिपोट्स के मुताबिक होली नहीं खेली जाएगी। जानकारी के मुताबिक, स्कूल का यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी अब खूब फजीहत हो रही है। लोगों ने कहा कि ये फरमान सांप्रदायिक है। वहीं वायरल मैसेज पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए बच्चों को होली खेलने से रोकने और परीक्षा से वंचित करने के फैसले को गलत बताया। इतना ही नहीं विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी इस मामले में चेतावनी दे डाली और फैसले को सनातन के खिलाफ बताया। लेकिन अब पूरे मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल का जवाब भी आ गया है और उन्होंने स्कूल में जारी किये गए आदेश की सच्चाई भी बताई है।
क्या है मामला
सोफिया स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिंथिया ने स्कूल द्वारा जारी आदेश को लेकर कहा है कि हम चाहते थे कि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं आए और बच्चे केमिकल्स वाले रंग लेकर नहीं आएं। इसे लेकर कई पैरेट्स भी हमें कहते हैं। सुरक्षा के लिहाज से ही हमने मैसेज दिया है। हमारे यहां हर त्योहार मनाए जाते हैं। चाहे होली हो, दीवाली हो, ईद हो या क्रिसमस सभी त्योहार सेलिब्रेट किये जाते हैं। इस आदेश पर मिसकनसेप्शन हुआ है। अगर इसे क्लियर करने की जरूरत होगी तो क्लियर करेंगे। बताते चलें कि स्कूल प्रशासन ने भी होली न खेलने के आदेश पर सांप्रदायिकता के लगे आरोप से इनकार किया है। स्कूल का कहना है कि हम सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं और आगे भी मनाते रहेंगे। यह आदेश केवल सुरक्षा के तहत दी गई है।
मामले को लेकर प्रिंसिपल ने क्या कहा
मामले को तूल पकड़ता देख प्रिंसिपल ने कहा कि परीक्षा में कोई डिस्टरबेंस न हो यहां हमारा इवेल्यूएशन सेंटर भी है तो उन्हें भी परेशानी हो सकती है। कई बार बच्चे केमिकल्स वाले कलर्स लेकर आ जाते हैं। पैरेंट्स भी हमें कहते हैं कि इससे बच्चों को दिक्कत होती है। इसलिए मैसेज दिया गया, हमने होली खेलने से नहीं रोका है। होली पर हमारा फंक्शन है। 12 मार्च को हम होली मनाएंगे। वहीं, मदन दिलावर के CBSE से कार्रवाई करने की मांग पर प्रिंसिपल ने कहा है कि अगर सीबीएसई भी हमें पूछेगा तो हम उसका जवाब देंगे। हमने किसी नियम को नहीं तोड़ा है।