लाखों में है जयपुर के इस आलीशान होटल का किराया, खूबसूरत महल को कहा जाता है 'जयपुर का गहना'!
रामबाग पैलेस में एक समय में जयपुर के राजा का निवास करते थे। इसे साल 1835 में बनाया गया था। फिर साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया था।

Jaipur Rambagh Palace: राजस्थान की राजधानी जयपुर में घूमने के लिए कई जगहें हैं। न सिर्फ ऐतिहासिक इमारतें बल्कि एक से बढ़कर एक खूबसूरत पैलेस भी यहां की शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन आज हम आपको जयपुर के उस होटल के बारे में बताने वाले हैं। जो न सिर्फ बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब जीत चुका है। बल्कि यहां एक दिन बिताने की कीमत लाखों में है।
जयपुर में साल भर पर्ययकों की भीड़ लग रहती हैं। लेकिन आलीशान रामबाग पैलेस को यहां की शान कहा जाता है।
प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में इसे बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब मिला है। ये अवॉर्ड इस मैगजीन के रीडर्स के वोटों के आधार पर हर साल दिया जाता है।
रामबाग पैलेस में एक समय में जयपुर के राजा का निवास करते थे। इसे साल 1835 में बनाया गया था। फिर साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया था।
इसके बाद साल 1957 में महाराजा सवाई मान सिंह ने इस महल को आलीशान होटल में बना दिया था। रामबाग पैलेस 47 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं।
यहां पर कमरें का किराया लाखों में है। अलग-अलग रुम और सुईट का किराया ढाई लाख से 10 लाख रुपए तक का है। इसमें एक रॉयल डाइनिंग रूम और एक मास्टर बेडरूम के साथ ड्रेसिंग एरिया भी बना हुआ है।
होटल में एक बड़ा स्विमिंग पूल भी बना हुआ है। जो कई सुविधाओं से लैस है।
इसके साथ ही यहां पोलो गोल्फ, जीवा ग्रांडे स्पा, जकूजी, इंडोर, आउटडोर स्विमिंग, वॉकिंग ट्रेल, फिटनेस हब, योग मंडप में योग के साथ तमाम इंतजाम भी हैं।