जयपुर के एक फ्लैट में चल रहा था गंदा काम, दौड़ती-भागती पहुंची पुलिस, कमरा खोलते ही उड़े होश
Online Betting Racket Jaipur: राजस्थान पुलिस ने भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जयपुर के जवाहर नगर से आरोपी दिनेश श्रीचंदानी गिरफ्तार हुआ है. इस दौरान पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और सट्टे के रिकॉर्ड जब्त किए। पढ़ें पूरी खबर!

जयपुर: क्रिकेट के रोमांचक मुकाबलों के बीच सट्टेबाजी का खेल भी परवान चढ़ता है, लेकिन इस बार राजस्थान पुलिस ने एक शातिर सटोरिए की चालबाजियों पर पानी फेर दिया।
2 मार्च 2025 को भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान, पुलिस ने जवाहर नगर में एक किराए के फ्लैट पर धावा बोलकर 22 वर्षीय दिनेश श्रीचंदानी को धर दबोचा। यह शख्स अपने लैपटॉप और मोबाइल पर सट्टेबाजी की महफिल सजाए बैठा था, लेकिन उसे भनक तक नहीं थी कि पुलिस की पैनी नजर उस पर टिकी हुई है।
कैसे हुआ खुलासा?
इंस्पेक्टर महेश चंद्र की टीम को गुप्त सूचना मिली कि जवाहर नगर के सेक्टर-2 में गीता मंदिर के पास फ्लैट नंबर 2/293 से ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने बिना कोई मौका गंवाए वहां छापा मार दिया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, एक पावर एक्सटेंशन बोर्ड, जियो फाइबर ब्रॉडबैंड डिवाइस, विस्तृत सट्टेबाजी रिकॉर्ड जब्त किए। आरोपी के पास मौजूद इन उपकरणों से वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर क्रिकेट सट्टेबाजी का नेटवर्क चला रहा था।
कौन है दिनेश श्रीचंदानी?
दिनेश, जो खुद को एक आम नौजवान के रूप में पेश करता था, असल में एक हाईटेक सटोरिया निकला। उसका स्थायी पता प्लॉट 263, सिंधी कॉलोनी, जवाहर नगर, जयपुर है। फिलहाल, वह उसी फ्लैट में रह रहा था जहां से गिरफ्तारी हुई।
ऑपरेशन में कौन-कौन थे शामिल?
इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में अतिरिक्त डीसीपी पूर्व आशाराम चौधरी और एसीपी लक्ष्मी सुथार की देखरेख में इंस्पेक्टर महेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की। कांस्टेबल अशोक कुमार (9462) और धर्मपाल (12592) ने भी इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।
पुलिस की सख्त चेतावनी
राजस्थान पुलिस ने चेतावनी दी है कि क्रिकेट सट्टेबाजी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।