पहलगाम हमले के बाद देश में गुस्सा, राजस्थान में ढाई सौ पाक समर्थक चिन्हित, शुरू होगी बड़ी कार्रवाई
पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में 250 से अधिक पाक समर्थक चिन्हित। जानिए कैसे सोशल मीडिया पर देश विरोधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो रही है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशवासियों के दिलों को झकझोर दिया है। हर तरफ पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश की लहर है। लेकिन इस माहौल में भी कुछ चेहरे ऐसे हैं जो पाकिस्तान की वकालत करने से बाज नहीं आ रहे। राजस्थान में ऐसे लगभग ढाई सौ लोगों को खुफिया एजेंसियों ने चिन्हित कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं।
सोशल मीडिया पर छुपे हैं पाकिस्तान प्रेमी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ये लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करते हैं लेकिन सामने आने से बचते हैं। देश विरोधी संगठनों से इनके जुड़े होने की भी संभावना है। अब सरकार इनपर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है। जल्द ही इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारियां शुरू हो सकती हैं।
जालोर में पकड़ा गया पाक प्रेमी शरीफ खान
इस बीच राजस्थान के जालोर जिले से पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। आरोपी का नाम शरीफ खान है जो बागोड़ा थाना क्षेत्र के खोखा गांव का रहने वाला है। शरीफ ने पहलगाम हमले के बाद भड़काऊ पोस्ट डालकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सरकार ने दिया अल्टीमेटम, देश विरोधियों पर टूटेगा कहर
राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने सख्त संदेश दिया है कि पाकिस्तान को उसकी हरकत का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाक विस्थापितों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ बोलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पश्चिमी राजस्थान में हाई अलर्ट जारी है और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।