Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'नाक के बाल' से 'मलाई के लड्डू' तक, प्रताप सिंह खाचरियावास ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज

राजस्थान में  कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी सरकार के वित्त सचिव अखिल अरोड़ा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अरोड़ा को नाक का बाल बताते हुए आड़े हाथ लिया। इस दौरान उन्होंने सीएम पर भी निशाना साधा। यहां पढ़ें पूरी खबर !

'नाक के बाल' से 'मलाई के लड्डू' तक, प्रताप सिंह खाचरियावास ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज

खबर राजस्थान से है। जहां कड़ाके की ठंड की बीच सियासी पारा हाई होता जा रहा है। भजनलाल सरकार के 17 में 9 जिलों को खत्म करने के फैसले के बाद पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है। इसी बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने वित्त सचिव अखिल अरोड़ा को आड़े हाथ लिया और जमकर निशाना साधा। खाचरियावास ने कहा, सरकार किसी की भी हो लेकिन कुछ अधिकारियों की आदत चमचागिरी करने से बाज नहीं आते हैं। इस सरकार में जनता की नहीं बल्कि दो लोगों की बहुत वैल्यू है। पहले चोर अधिकारियों और फिर दलालों की। कांग्रेस नेता यहीं नहीं रूके उन्होंने भजनलाल शर्मा पर भी बड़ा बयान दिया। 

'हमारे भी नाक का बाल था अखिल अरोड़ा'

इस दौरान खाचरियावास राजस्थान के फाइनेंस सेक्रेटरी पर निशाना साधते नजर आए। कहा, बीजेपी वाले हमेशा कहते हैं कांग्रेस ने अपने राज में ये नहीं किया वो नहीं किया लेकिन उनका फाइनेंस सेक्रेटरी अखिल अरोड़ा हमारी नाक का बाल था और अब बीजेपी की तो पूरी नाक बना हुआ है। सरकार चाहे कांग्रेस की हो या फिर बीजेपी की दलाल दोनों सरकारों में एक ही होते हैं। तुम कहते थे भ्रष्ट अधिकारी केवल कांग्रेस में थे लेकिन अब वही अधिकारी सरकार के नाक में दम करें। कुछ नहीं बस ये माल का खेल है। 

"जयपुर में एक मलाई लड्डू मिलता है, जिसे खाकर मुख्यमंत्री जी का पेट बढ़ गया है। मैंने भी वो लड्डू खाया है।" - प्रताप सिंह खाचरियावास

पूर्व मंत्री ने एक बार फिर मंच पर ठहाके वाला भाषण दे दिया है।

साथ में मुख्यमंत्री कैसे चलते हैं यह भी बता दिया है खाचरियावास ने ..!…

— Akash Tiwari (@AkashgauravJR)

सीएम भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

खाचरियावास ने सीएम भजनलाल सरकार के चलने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जयपुर में एक मलाई लड्डू मिलता है, जिसे खाकर मुख्यमंत्री जी का पेट बढ़ गया है। मैंने भी वो लड्डू खाया है। तभी तो मेरा वजन बढ़ गया। मुख्यमंत्री जी आप लड्डू खाइए। इस दौरान सभा में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हसने लगे।