Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: सिक्योर फ्यूचर नहीं, सच्चा प्यार चुना ! सरकारी टीचर को ठुकरा नौकर से रचाई शादी, पढ़ें पूरा मामला

एक लड़की ने सरकारी शिक्षक के रिश्ते को ठुकराकर कपड़े की दुकान में काम करने वाले युवक से शादी कर ली। यह राजस्थान की एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसने जाति और सामाजिक बंधनों को तोड़ दिया।

Rajasthan: सिक्योर फ्यूचर नहीं, सच्चा प्यार चुना ! सरकारी टीचर को ठुकरा नौकर से रचाई शादी, पढ़ें पूरा मामला

जयपुर। कहते हैं प्यार का कोई मुकाम नहीं होता है। ये धर्म, जात पात कुछ नहीं देखता है। एक ऐसा ही मामला प्रदेश के गंगापुर सिटी से सामने आया है। जहां एक लड़की ने सरकारी नौकरी के रिश्ते को ठुकरा कपड़े की दुकान में काम करने वाले शख्स से शादी कर ली। जिसके बाद जिसने भी ये मामला सुना वो हैरान रह गया। जानकारी के अनुसार, लड़की ग्रेजुएशन पास है। उसकी अपनी ही कॉलोनी में रहने वाले अरविंद से दोस्ती थी। धीरे-धीरे दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवारवाले राजी नहीं हुए। 

कोचिंग से शुरू हुई थी दोस्ती 

मीडिया रिपोर्ट की मानें, युवती जब कोचिंग जाती थी तो अरविंद की दुकान रास्ते में पड़ती थी। यही से दोनों की रिश्ते की शुरुआत हुई। युवती ने फेसबुक पर अरविंद को मैसेज किया। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। फिर बात फोन नंबर तक पहुंची और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दो साल की डेटिंग के बाद युवती ने शादी का फैसला लिया। दोनों की कास्ट अलग थी। जबकि लड़की के परिवारवाले भी इसके लिए राजी नहीं थे। घरवाले युवती के लिए रिश्ता देख रहे थे। हाल ही में उसके लिए सरकारी नौकरी करने वाले लड़के के रिश्ता आया हालांकि लड़की ने शादी करने से मना कर दिया। फिर भी घरवाले नहीं मानें और उन्होंने सरकारी टीचर से शादी तय कर दी। 

रिश्ता होने पर भागी युवती 

शादी तय होने के बाद युवती ने भागने का प्लान बनाया। वह झूठ बोलकर घर से निकली और अरविंद के साथ दिल्ली पहुंची। जहां दोनों ने आर्या समाज मंदिर में शादी कर ली। इतना ही नहीं दोनों ने वकील की मदद से शादी को कानूनी मान्यता भी दिलाई। जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। हालांकि अभी तक लड़की के परिवार वालों की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं दी गई।