Jaipur Police का अनोखा अंदाज , 'बंदरों' से सीखें साइबर ठगी से बचने का पाठ !
जयपुर पुलिस का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां गांधीजी के तीन बंदरों के अनोखे अंदाज में समझाया साइबर ठगी से बचने का तरीका बताया। जानिए साइबर धोखाधड़ी से बचने की टिप्स।

बीते कुछ सालों में देशभर में साइबर ठगी के करोड़ों मामले सामने आये है। केंद्र सरकार से लेकर ज्यादातर राज्य सरकारें अलग-अलग अभियान चला रही हैं। साथ ही लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जहां खास अंदाज में साइबर ठगी से बचने के लिए टिप्स दिये गये हैं।
जयपुर पुलिस का अनोखा तरीका
साइबर ठगी के प्रति जनता को अगाह करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जयपुर पुलिस ने अनोखा पोस्ट शेयर किया। जहां गांधी जी के तीन बंदरों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पोस्टर में आंख बंद बंदर किसी भी अंजान लिंक पर न क्लिक करने की सलाह दे रहा है। जबकि कान बंद बंदर अंजाने नंबर से फोन आने पर उसे न उठाने के लिए अगाह कर रहा है। इसी तरह मुंह बंद करे हुआ बंदर फोन पर अगर कोई ओटीपी मांगे तो बिल्कुल भी न बताएने के लिए जागरुक करा रहा है। हर कोई जयपुर पुलिस की इस क्रिएटिविटी की दात दे रहा है।
साइबर ठगी से कैसे बचाव करें
आजकल साइबर ठगी बेहद आम हो गई है। इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। ऐसे में ये टिप्स काम आ सकते हैं।
1) फोन में अंजान नंबर से आये लिंक पर क्लिक करने से बचें। साथ ही अंजान अटैचमेंट फाइल खासकर एपीके को बिल्कुल भी खोले। इनमें वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं। जो फोन हैक कर लेते हैं। किसी से अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर न करें।
2) कई बार फोन पर लुभावने ऑफर्स, डिसकाउंट और लॉटरी जैसी ऑफर भी दिये जाते हैं। ये भी ठगी का खेल होता है। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी जा रही है। इसलिए विश्वसनीय वेबसाइट यूज करें। कई बार फर्जी वेबसाइट्स धोखे से लोगों को शिकार बनाती हैं।
3) समय पर समय पर बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहे। अगर कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है तो तुंरत बैंक से संपर्क करें।