Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Makar Sankranti के मौके पर Jaipur में PM मोदी से लेकर ट्रंप तक, तमाम नेताओं को मांझे के सहारे कंट्रोल करेंगे लोग!

Makar Sankranti In Jaipur: जयपुर में मकर संंक्रांति के मौके पर तमाम नेताओं की छवि वाली पतंगे आसमान ने नजर आएंगी। इसमें सिर्फ राजस्थान या देश के ही नहीं बल्कि विदेशी नेताओं की छवि वाली पतंगे भी दिखाई देंगी।

1/7

Makar Sankranti In Jaipur: मकर संंक्रांति की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है। लेकिन इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संंक्रांति को बेहद अनोखे ढंग से मनाया जाएगा।

2/7

जयपुर में मकर संंक्रांति के मौके पर तमाम नेताओं की छवि वाली पतंगे आसमान में नजर आएंगी। इसमें सिर्फ राजस्थान या देश के ही नहीं बल्कि विदेशी नेताओं की छवि वाली पतंगे भी दिखाई देंगी।

3/7

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित केन्द्र से लेकर राज्य और स्थानीय नेता को मकर संक्रांति पर आसमान में लोग अपने मांझे के इशारों से आसमान में नचाएंगे।

4/7
5/7

जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, इस आयोजन का गवाह पूरा जयपुर बनेगा। हांडीपुरा निवासी 85 साल के कारीगर अब्दुल गफ्फूर अंसारी ने बताया कि उन्होंने यह हुनर अपने पूर्वजों से सीखा है। इस बार पतंगों के बाजार में पूर्व और वर्तमान सरकार के नेता मौजूद हैं।

6/7

उन्होंने आगे बताया कि मकर संक्रांति के दौरान देश के प्रमुख राजनेता भी आसमान में दाव-पेंच लड़ाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे के अलावा अन्य राजनेताओं के साथ फिल्मी सितारे, क्रिकेट खिलाड़ियों की पतंगें काफी चर्चा में हैं।

7/7

जलमहल की पाल सहित अन्य जगहों पर होने वाले काइट फेस्टिवल में यह पतंगें उड़ाई जाएंगी। विशेष गल्फ कागज से तैयार 5 फीट की पतंगें बनाई गई हैं।