देश में रोड एक्सीडेंट के मामले में राजस्थान Top 6 में, हादसे में मरने वालों का आंकड़ा होश उड़ा देगा!
सड़क हादसों के मामले में तमिलनाडू टॉप पर है। इसके बाद मध्य प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और फिर राजस्थान में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट हुए हैं।

राजस्थान में पिछले काफी समय से रोड एक्सीडेंट के मामले बढ़ते दिखें हैं। आम लोगों से लेकर तमाम नेताओं ने भी इस मसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट ने इसकी एक रिपोर्ट पेश की है। जिसके मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होने वाले राज्यों में राजस्थान 6वें नंबर पर है।
राजस्थान सड़क हादसों में नंबर-6 पर
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गुरुवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कुछ आंकड़े पेश किए हैं। जिससे सभी हैरान रह गए। एऩीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये आंकड़े साल 2018 से 2022 के बीच हुए सड़क हादसों व उसमें जान गंवाने वाले लोगों के बारे में है, जिसमें राजस्थान का नाम 6वें नंबर पर है। साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, देश में रोज 1264 सड़क हादसे होते हैं, जिसमें हर दिन 462 लोगों की मौत हो जाती है।
साल 2018 से 2022 के बीच हुए सड़क हादसें
रोड एक्सीडेंट में टॉप है ये राज्य
सड़क हादसों के मामले में तमिलनाडू टॉप पर है। इसके बाद मध्य प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और फिर राजस्थान में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट हुए हैं। वहीं, अगर रोड़ एक्सीडेंट से हुई मौत का आंकड़ा देखें, तो उत्तर प्रदेश के बाद तमिलनाडु, फिर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और फिर राजस्थान का नंबर आता है।
साल 2018 से 2022 के बीच हुए सड़क हादसों में मौत
आंकड़े- एनडीटीवी राजस्थान ( रिपोर्ट)