Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भजनलाल शर्मा का बड़ा दांव ! पूर्व सरकार की योजनाओं पर ब्रेक, यहां देखें लिस्ट

राजस्थान सरकार ने भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गहलोत सरकार की 33 प्रमुख योजनाओं को फ्लैगशिप की सूची से बाहर कर दिया है। जानिए कौन सी नई योजनाएं बनीं फ्लैगशिप और इस फैसले पर उठे सियासी सवाल।

भजनलाल शर्मा का बड़ा दांव ! पूर्व सरकार की योजनाओं पर ब्रेक, यहां देखें लिस्ट

जयपुर। राजस्थान सरकार एक के बाद एक लगातार बड़े फैसले ले रही है। पहले भी प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों के कई योजनाओं की समीक्षा पर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़ा कर चुकी है। इसी बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां सत्तापक्ष ने गहलोत सरकार में लागू की गईं 33 महत्वपूर्ण योजनाओं को फ्लैगशिप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसमें स्कूटी योजना से लेकर सुरक्षा पेशन जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। 

इन योजनाओं को किया बाहर 

भजनलाल सरकार ने निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए युद्ध, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, पालनहार योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना जैसी योजनाएं फ्लैगशिप की फेहरिस्त से बाहर कर दी गई है। वहीं, इससे इतर 26 योजनाओं को फ्लैगशिप का दर्जा दिया है। जिसमें लाडो प्रोत्साहन योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, अटल ज्ञान केंद्र, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, मिशन हरियालो राजस्थान, नमो ड्रोन दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी और पशु सखी जैसी योजनाएं शामिल हैं। 

इन योजनाओं दी गई प्राथमिकता 

वहीं, सरकार ने केंद्र सरकार की  जल जीवन मिशन, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और ‘स्वच्छ भारत मिशन' को भी राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं में प्रमुखता दी गई है। बता दें, भजनलाल शर्मा के इस दांव के बाद कांग्रेस अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे सकती है। खैर, देखना होगा आखिर ये मसला कहां तक जाते हैं।