जोधपुर में वसुंधरा राजे का गुस्सा देख मच गया हड़कंप, व्यवस्था पर सवाल कर पूछा 'क्या महिलाओं के साथ ऐसा ही होता है'
वसुंधरा राजे सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब विजया राजे सिंधिया ने इस देश के लिए कितना कुछ किया है। क्या महिलाओं के साथ ऐसा ही होता है। मेरा विश्वास यह है कि अधिकारी और पार्षद को ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने अन्य स्मारकों की तरह यहां भी रखरखाव की सलाह दी।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जोधपुर में विजया राजे सिंधिया की मूर्ति पर पुष्पांजलि करने पहुंची, तो उन्होंने वहां की हालात पर हैरानी जाहिर की। पूर्व सीएम ने प्रशासन से अन्य मूर्तियों की तरह ही विजया राजे सिंधिया की मूर्ति और आस-पास सफाई रखने की मांग की। जिसके 10 मिनट के अंदर ही प्रशासन हरकत में दिखा।
विजया राजे सिंधिया की मूर्ति की हालात देख भड़की पूर्व सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जोधपुर दौरे के दौरान पूर्व सीएम ने क्षेत्रीय पार्षद, कार्यकर्ताओं और अधिकारी को नसीहत सही से काम करने की सलाह दी। पूर्व सीएम द्वारा उठाए सवाल से पूरा प्रशासन हिल गया।
दरअसल, पूर्व सीएम जोधपुर पहुंचीं तो उन्होंने विजया राजे सिंधिया की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जोधपुर में नगर निगम में भाजपा है और महिला महापौर होने के बाद भी स्मारक की ये दुर्दशा है। जब एक स्मारक की ही कोई सुध नहीं ली जा रही है, शहर और प्रदेश के क्या हालात होंगे? मैं जब कल यहां से निकली थी तो मैंने बाहर से यहां के हालात देखे थे, यही देखने के लिए आज यहां पहुंची हूं लेकिन यहां जो सर्कल बना हुआ है, उसकी सुध नहीं ली जा रही है। राजमाता ने न केवल प्रदेश के लिए बल्कि देश के लिए भी बहुत कुछ किया है, उसके बावजूद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
"अन्य मूर्तियों की तरह ही करें रख रखाव"
वसुंधरा राजे सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब विजया राजे सिंधिया ने इस देश के लिए कितना कुछ किया है। क्या महिलाओं के साथ ऐसा ही होता है। मेरा विश्वास यह है कि अधिकारी और पार्षद को ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने अन्य स्मारकों की तरह यहां भी रखरखाव की सलाह दी। जिस तरह से दूसरी मूर्तियों को रख रखाव होता है, यहां पर भी ध्यान दें।
10 मिनट में दिखा असर
पूर्व सीएम द्वारा प्रशासन को हिला कर रख देने वाली इस बात का असर 10 मिनट में दिखाई दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसुंधरा राजे का सख्त लहजा सामने आने के बाद टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। वसुंधरा राजे के सांचौर रवाना होने के साथ ही निगम अधिकारियों ने प्राथमिकता से एक्शन लिया। मूर्ति स्थल पर सफाई के साथ-साथ पेड़ों की कटाई और छंगाई का काम पूरा किया गया है।