Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: "बच्चे फेल हुए तो जिम्मेदार होंगे शिक्षक", शिक्षा मंत्री दिलावर का अध्यापकों को अल्टीमेटम, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलावों की घोषणा की है। इसमें खाली पदों को भरने, बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने और शिक्षकों की पदोन्नति शामिल है।

Rajasthan: "बच्चे फेल हुए तो जिम्मेदार होंगे शिक्षक", शिक्षा मंत्री दिलावर का अध्यापकों को अल्टीमेटम, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर।  प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों उर्दू और फिर भगवा स्कूली इमारतों पर बयान देकर चर्चा में आए दिलावर ने एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र में होने वाले बदलाव के बारे में बात की। दरअसल, शिक्षा मंत्री एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने नागौर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा, कांग्रेस कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त पड़ी थी। जिसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है। जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में जो भी कदम उठाने होंगे वह उठाएंगे। इसका असर स्कूल परिणाम पर भी पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो जवाबदेही शिक्षकों की होगी। 

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान 

मदन दिलावर यही नहीं रुके, उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा, अगर किसी छात्र के बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर हैं। और वह रिटोटलिंग करना चाहता है तो रिचेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वहींं, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्न पत्र कई विभागों में विभाजित कर अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों से तैयार कराया जाएगा। इस तरह पेपर लीक और नकल माफियाओं प अंकुश लगाया जा सकेगा। हमारा उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है। 

जल्द होगी 50000 पदों पर भर्ती- दिलावर 

मदन दिलावर ने कहा कांग्रेस कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ। इसे केवल गर्त में धकेला गया है। यहां तक‌ शिक्षकों की पदोन्नति भी नहीं की गई। ऐसे में वर्तमान सरकार 50000 से ज्यादा टीचरों की पदोन्नति करेगी और नई शिक्षक भर्ती भी निकाली जाएगी। इस दौरान वह अध्यापकों को कड़ी हिदायत देते हुए नजर आए। कहा, छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने में सबसे बड़ा हाथ गुरु का होता है। यद इसमें किसी भी तरह की लापरवाही की गई तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।