Rajasthan Diwas 2025: जयपुर में 'रन फॉर राजस्थान' का आयोजन, सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं संग लगाई दौड़
Run For Rajasthan 2025: राजस्थान दिवस 2025 पर जयपुर में आयोजित 'रन फॉर राजस्थान' में सीएम भजनलाल शर्मा ने दौड़ में हिस्सा लिया। जानिए कैसे यह आयोजन बना युवाओं और फिटनेस का प्रतीक।

राजस्थान दिवस 2025 के मौके पर राजधानी जयपुर में शनिवार को खास आयोजन देखने को मिला। सुबह की पहली किरण के साथ शहर के एक बड़े मैदान में हुआ 'रन फॉर राजस्थान' कार्यक्रम, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हिस्सा लेकर लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस का प्रेरणादायक संदेश दिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की संस्कृति और युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। दौड़ में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने न सिर्फ खुद को फिटनेस का प्रतीक बनाया, बल्कि युवाओं को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा,
"युवाओं का फिट रहना देश और राज्य की प्रगति के लिए आवश्यक है।"
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि "हमने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। यह दौड़ सिर्फ शारीरिक सेहत का नहीं, बल्कि एकजुटता और राजस्थान की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है।"
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जो कार्यक्रम में मौजूद थे, उन्होंने भी इस अवसर पर अपना संबोधन दिया। राठौड़ ने राणा सांगा पर की गई एक टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई और कहा,
"देश उन योद्धाओं को कभी नहीं भूलेगा जिन्होंने आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।"
'रन फॉर राजस्थान' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, खिलाड़ियों, स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। दौड़ के अंत में विजेताओं को सीएम ने सम्मानित भी किया।