Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

CM भजनलाल ने किसानों के खाते में डाले 137 करोड़, युवाओं को मिली रोजगार की सौगात

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस 2025 बना ऐतिहासिक, CM भजनलाल ने 137 करोड़ किसानों को ट्रांसफर किए, बीकानेर में रोजगार और विकास योजनाओं की सौगात दी.

CM भजनलाल ने किसानों के खाते में डाले 137 करोड़, युवाओं को मिली रोजगार की सौगात

राजस्थान दिवस 2025 इस बार हर मायने में खास है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच और जनकेंद्रित योजनाओं के चलते यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आमजन से जुड़ाव और उनके जीवन में बदलाव लाने का पर्व बन गया है. पहली बार राजस्थान दिवस पर पूरे सप्ताह भर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हो रहे हैं, और इनमें स्वयं मुख्यमंत्री की सक्रिय मौजूदगी इसे और भी ऐतिहासिक बना रही है.

बीकानेर में आयोजित किसान सम्मेलन मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा. हज़ारों की संख्या में जुटे किसानों का उत्साह देखने लायक था. मंच से मुख्यमंत्री ने किसानों को सबसे पहले भरोसे और सम्मान की सौगात दी और फिर 30,000 किसानों के खातों में सीधे 137 करोड़ रुपये का अनुदान ट्रांसफर कर दिया. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि, थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की गाइडलाइंस और मंगला पशु बीमा योजना के विस्तार जैसे निर्णय भी घोषित किए गए.

ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए बैल आधारित कृषि पर 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, पशुधन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त दवाएं और टीकों की संख्या बढ़ाकर 200 तक करना जैसे कदम ग्रामीण जीवन को सशक्त करने की दिशा में उठाए गए हैं. पीएमएफएमई योजना के तहत एफपीओ को अनुदान और शेयर मनी के चेक भी वितरित किए गए.

यह आयोजन बीकानेर के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि वर्षों से अटकी पड़ी कोटगेट और सांखला फाटकों की समस्याओं पर अब अमल शुरू हो चुका है. बीते वर्ष बीकानेर को विकास प्राधिकरण की सौगात मिली थी, और इस वर्ष जमीन पर कार्य होते दिखाई दे रहे हैं. नहरी तंत्र, नई GSS यूनिट्स, सड़कें और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन आम लोगों में सरकार के प्रति भरोसे को और गहरा बना रहा है.

युवाओं को लेकर भी सरकार का दृष्टिकोण स्पष्ट है. बीकानेर में आयोजित रोजगार सहायता शिविर में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोक्ताओं ने भाग लिया और कई युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया. यह शिविर न केवल रोजगार की राह खोलेगा, बल्कि युवा मन में विश्वास और संबल भी देगा.