Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली जयपुर सेंट्रल से आई कॉल, अब लगेंगे जैमर

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने गुरुवार को राज्य की सेंट्रल जेल से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने मामले की जानकारी लेते हुए बताया कि जिस फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर धमकी दी गई थी।

राजस्थान के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली जयपुर सेंट्रल से आई कॉल, अब लगेंगे जैमर

राजस्थान के डिप्टी सीएम को लेकर बड़ी खबर आई है। उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। जिसपर पुलिस ने एक्शन भी लिया है और तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। अब पुलिस आगे का एक्शन ले रही है। क्या है पूरी बात? जानिए...

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने गुरुवार को राज्य की सेंट्रल जेल से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने मामले की जानकारी लेते हुए बताया कि जिस फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर धमकी दी गई थी। उसकी लोकेशन को ट्रेस कर जेल में आरोपियों से बरामद कर लिया गया है। राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने कहा कि निचले लेवल पर सिस्टम में कमी की वजह से फोन और सिम जेलों के अंदर पहुंच जाते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य की जेलों में हाईटेक जैमर लगाए जाएंगे, ताकि अगर कोई जेल में फोन और सिम भेजेगा तो कॉल नहीं हो पाएगी। इतना ही नहीं साहू ने यह भी कहा कि जेलों में फोन से धमकियां दी जा रही हैं और बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेलों में फोन और सिम कार्ड नहीं पहुंचने चाहिए।

क्या बोले जयपुर के पुलिस कमिश्नर

राजधानी के पुलिस कमिश्नर ने भी मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने लोकेशन ट्रेस और धमकी भरी कॉल को लेकर चिंता जाहिर की। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि कल शाम पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिला था। इसमें कॉल करने वाले ने डिप्टी सीएम को जाने से मारने की धमकी दी थी। जोसेफ ने बताया कि जब फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो यह सेंट्रल जेल की निकली। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस की टीम को जेल भेजा गया। उन्होंने आगे बताया कि देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इतना ही नहीं आज सुबह भी सघन तलाशी अभियान चलाया। कमिश्नर ने कहा कि आज तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से फोन मिले हैं। जोसेफ के मुताबिक, यह वही फोन हैं जिनसे धमकी भरी कॉल की गई थी।

डिप्टी सीएम को मिली धमकी के बाद कांग्रेस पार्टी ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘जयपुर सेंट्रल जेल से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलना बेहद चिंताजनक है l प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल के बाद आज उपमुख्यमंत्री को जयपुर की सेंट्रल जेल से धमकी मिलना प्रदेश की वास्तविक कानून व्यवस्था का एक आईना है l प्रदेश में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को ही जेल से धमकियां मिल रही है वो ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा ?