Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Dausa Murder: दौसा में दिल दहला देने वाली वारदात, घर में घुसकर बदमाशों ने युवक को चाकूओं से गोदा

राजस्थान के दौसा जिले के गणेशपुरा रोड स्थित सत्कार कॉलोनी में 35 वर्षीय विनोद बैरवा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। एक आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जबकि दूसरा फरार हो गया। 

Dausa Murder: दौसा में दिल दहला देने वाली वारदात, घर में घुसकर बदमाशों ने युवक को चाकूओं से गोदा

राजस्थान के दौसा में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई, जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना दौसा शहर के गणेशपुरा रोड में स्थित सत्कार कॉलोनी में बीती रात की है, जिसमें इस कॉलोनी में रहने वाले विनोद बैरवा के घर पर दो युवकों ने घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के कुछ देर बाद घर से रोने और चिल्लाने की आवाज आई तो आस पास रहने वाले दौड़े। तभी लोगों ने उस घर से दो युवको को निकलकर भागते हुए देखा और उनको पकड़ने की कोशिश की। पड़ोसियों ने एक युवक को दबोच लिया, लेकिन दूसरा युवक फरार हो गया।

बदमाशों ने चाकू से किया हमला

इन दो बदमाशों ने विनोद के शरीर पर जगह-जगह से चाकू से वार किया था और वह लहुलूहान हालात में चारपाई पर पड़ा हुआ था। इस घटनास्थल पर चाकू भी पड़ा हुआ था। इस घटना को देखकर आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना पाकर डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा व कोतवाल सुधीर कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने FSL और MOB की टीमों को बुलाया और फिर साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया।

फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और अब मर्डर की वारदात करके भागे फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। पड़ोसियों ने जिस बदमाश को पकड़ा था उसको पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि शारीरिक रूप से नाबालिग नजर आ रहा है। ऐसे में पुलिस उसके दस्तावेज की वेरिफिकेशन कर रही है और साथ ही उससे पूछताछ भी कर रही है।

क्या था मामला

पुलिस ने बताया कि बीते 26 जनवरी को मृतक युवक और आरोपी राहुल मीणा के बीच में मोबाइल की बात पर विवाद हुआ था और इसी विवाद के कारण रात के समय में राहुल मीणा और एक अन्य साथी ने विनोद बैरवा के घर में घुसकर चाकू से कई बार वार किए। इस घटना में 35 वर्षीय विनोद की हत्या हो गई और अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।