Rajasthan: नये साल पर दौसा में टाइगर का आतंक, 3 लोग घायल, Watch Video
राजस्थान के दौसा जिले में बाघ दिखने से हड़कंप मच गया। टाइगर हमले के में तीन लोग घायल हो गए। वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। सोशल मीडिया पर टाइगर का वीडियो वायरल है।

राजस्थान में नये साल का जश्न मनाया जा रहा है। तो दूसरी तरफ दौसा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरिस्का के जगलों से टाइगर निकलकर घनी आबादी के बीच पहुंच गया। बताया जा रहा है, टाइगर बंगीकुई क्षेत्र के महूखुर्द गांव में देखा गया, साथ ही तीन लोगों की घायल होने की भी खबर है। सूचना मिलते वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
दौंसा जिले में टाइगर की दहशत
नये साल की सुबह हर एक-दूसरे को बधाई दे रहा था कि इसी बीच जगलों से निकलकर टाइगर 35 किलोमीटर दूर घनी आबादी के बीच पहुंच गया। टाइगर देख कुत्ते भौंकने लगे। जबतक कोई कुछ समझ पाता। टाइगर ने तीन ग्रामीणों को हमला कर कर दिया। घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
अलवर शहर में अब से कुछ देर पहले पैंथर ने मचाई अफरातफरी हालांकि अभी पकड़ा गया है q
— कपिल मेहरा (@mehra91kapil)
बीते दिन अलवर में दिखा पैंथर
बता दें, 31 दिसंबर को अलवर के रिहायशी इलाके में पैंथर घूमने की सूचना मिली थी। सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ था। जहां लोगों के बीच पैंथर भागता हुआ नजर आ रहा था। सूचना मिलने पर वन विभाग अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और कई मशक्कत के बाद पैंथर पकड़ा गया। बता दें, बीते साल प्रदेश के कई शहरों और गांव में पैंथर-टाइगर और तेंदुए दिखने की घटनाएं सामने आई हैं। सितंबर महीने में उदयपुर से सटे इलाकों में आदमखोर तेंदुए ने 8 लोगों की जान ले ली थी।