राजस्थान में कांग्रेस की बड़ी रणनीति, 200 विधानसभा सीटों पर नियुक्त किए प्रभारी
राजस्थान में उपचुनाव के बाद कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और निकाय चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

राजस्थान में उपचुनाव के बाद से कांग्रेस लगातार सक्रिय है और अब इसके लिए कांग्रेस ने सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पीसीसी चीफ अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश के पर प्रभारीयों की लिस्ट जारी की गई है। पूरे प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, मंडल कांग्रेस, ग्राम पंचायत कांग्रेस और बूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और कार्यकारिणी के कार्यों को गति देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
प्रभारी करेंगे काम
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि संगठनात्मक मजबूती और जमीनी स्तर पर गतिविधियों को प्रभावी करने के लिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है। प्रभारी नियुक्त होने के बाद वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक और मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठकें करने वाले हैं। ये प्रभारी अपने क्षेत्र का दौरा करने के बाद संगठनात्मक समीक्षा करेंगे।
पेश होगी रिपोर्ट
यदि कोई पद खाली रह जाता है तो उसके लिए अपनी रिपोर्ट और प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 12 मार्च को पेश करेंगे। उसके बाद इन खाली पदों को भरा जाएगा। जनता तक पहुंचने के लिए फील्ड में संगठन के पदाधिकारी उतरेंगे और पार्टी की छवि को मजबूत करने के साथ ही सरकारी योजनाओ पर पैनी नजर रखेंगे। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता सरकार के फैसलों की खामियों को जनता तक भी पहुंचाएंगे। इससे संगठन के मजबूत होने के साथ ही पार्टी की पकड़ भी मजबूत हो जाएगी।
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से संगठन के खाली पदों को भरने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस संगठन में कई तरह के बदलाव भी किए हैं, और हाल ही में कांग्रेस प्रदेश प्रभारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया है। दरअसल कांग्रेस निकाय चुनाव से पहले अपनी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना चाहती है इसके लिए वह अब सीधे जनता से जुड़ने का काम कर रही है।