फिर आई जान से मारने की धमकी, इस बार बीकानेर जेल से—CM भजनलाल शर्मा तीसरी बार बने निशाना
Rajasthan CM Threat Call: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीकानेर सेंट्रल जेल से मिली तीसरी बार जान से मारने की धमकी, आरोपी कैदी आदिल से पूछताछ जारी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, और ये कोई पहली या दूसरी बार नहीं है—बल्कि तीसरी बार। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि यह धमकी भी जेल के भीतर से दी गई है, और इस बार बीकानेर सेंट्रल जेल से कॉल आया है।
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने सीधे मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। कॉल मिलते ही पुलिस और प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। बिना देर किए पुलिस टीम बीकानेर सेंट्रल जेल पहुंची और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जांच में सामने आया कि धमकी आदिल नाम के एक कैदी ने दी है, जिसे हाल ही में पाली से बीकानेर जेल शिफ्ट किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने पुष्टि की कि आरोपी की मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं है। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि आदिल पहले भी खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुका है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने सीएम को धमकी क्यों दी, लेकिन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।
ये वही राजस्थान है जहां सिर्फ दो दिन पहले डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी जयपुर सेंट्रल जेल से ऐसी ही धमकी मिली थी। उससे पहले दौसा जेल से दो बार मुख्यमंत्री को धमकी मिल चुकी है। वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, और खुद राज्य के डीजीपी हाल ही में यह स्वीकार कर चुके हैं कि "सिस्टम में खामियां हैं"।