Rajasthan: बजट सत्र में हंगामे के आसार, विपक्ष ने फोन टैपिंग पर जवाब देने की रखी शर्त
राजस्थान में 19 फरवरी को भजनलाल सरकार बजट पेश करने जा रही है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें फोन टैपिंग मुद्दे पर चर्चा होगी। विपक्ष ने सरकार से जवाब की मांग की। जानें ताजा अपडेट।

जयपुर। 19 फरवरी को भजनलाल सरकार बजट पेश करने वाली है। जिसका इंतजार हर किसी की है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रमुख दलों के आठ नेताओं को बैठक वार्तों के लिए आमंत्रित किया। बता दें, ये दूसरी बार है, जब बजट सत्र के बीच दूसरी बार सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में फोन टैपिंग मामले पर चर्चा की जायेगी। जहां विपक्ष पर विरोध समाप्त करने के साथ बजट सत्र सुचारू रूप से चलाना है।
फोन टैपिंग पर भड़का विपक्ष
गौरतलब है, फोन टैपिंग मुद्दा गरमाया है। विपक्ष के कई नेता सदन में हंगामा कर चुके हैं। जिस वजह से सत्र चलने में दिक्कत आ रही है। विपक्षी की मांग है, अपनी सरकार के एक मंत्री द्वारा जासूसी का आरोप लगाये जाने पर खुद भजनलाल शर्मा को सदन में खड़े होकर जवाब देना चाहिए। इससे इतर नेता प्रतिपक्ष कह चुके हैं, अगर सीएम सदन में जवाब नहीं देते हैं तो विपक्ष अपना विरोध जारी रखेगा। विधायकों का कहना है, फोन टैपिंग गंभीर मामला है। इस पर सरकार को अपना रूख स्पष्ट करना ही होगा।
बैठक में शामिल होंगे गोविंद सिंह डोटासरा
फोन टैपिंग के मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता लगातार सरकार से जवाब मांग रहे हैं। इसी बीच विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बैठक बुलाई है। बैठक में बीजेपी से मंत्री जोगाराम पटेल, सुमित गोदारा और जोगेश्वर गर्ग शामिल होंगे। तो विपक्ष की ओप से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आयेंगे।