Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Budget Session: आज से शुरू होगा बजट सत्र, विपक्ष के कई मुद्दों पर हंगामा करने के आसार

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस सत्र में सरकार कई अहम बिल लाने वाली है, तो वहीं विपक्ष ने सरकार के जन विरोधी फैसलों का विरोध करने की तैयारी कर ली है।

Rajasthan Budget Session: आज से शुरू होगा बजट सत्र, विपक्ष के कई मुद्दों पर हंगामा करने के आसार

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी से होने वाली है। इस सत्र की शुरूआत सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। इस बजट सत्र में भजनलाल सरकार कई बिल लेकर आने वाली है तो वहीं विपक्ष भी सरकार के जन विरोधी फैसलों का विरोध करने के लिए तैयार है। इस बजट सत्र में मंत्री दिया कुमारी सदन में 19 फरवरी को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगी। 

इस बजट सत्र में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ समय पहले जिलों को रद्द करने और स्कूल बंद करने जैसे मुद्दों पर ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी दी थी। इसके अलावा कई विपक्षी नेताओं ने भी सरकार के जन विरोधी फैसले का विरोध करने के बारे में कहा है।

सरकार के जन विरोधी फैसलों का होगा विरोध  

बता दें कि बजट सत्र के लिए सीएम ने कैबिनेट सदस्यों के साथ बैठक कर बजट सत्र को शांतिपूर्ण करने पर मंथन किया था। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि, "अभिभाषण के दौरान किसी तरह का हंगामा नहीं किया जाएगा। लेकिन सरकार के जन विरोधी फैसले और पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करने के फैसले पर विपक्ष अपना विरोध जरूर जताएगा।"

मुकेश भाकर की निलंबन वापसी पर प्रस्ताव

कांग्रेस नेताओं ने भी बजट सत्र के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं और इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गआ है। इसके अलावा विपक्ष की मौजूदगी को भी सुनिश्चित किया जाएगा, और इसके लिए विपक्ष ने भी कमर कस ली है। विपक्ष कानून व्यवस्था, किसानों को समर्थन मूल्य जैसे कई गंभीर मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। टीकाराम जूली ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को वापस लेने के प्रस्ताव पर भी चर्चा करने को कहा है।

नए विधायकों को मिलेगा मौका

इस बजट सत्र के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने विधायकों से विधानसभा में अपनी नियमित उपस्थिति करने के साथ अन्य कई कई निर्देश दिए हैं। इस सदन में सरकार के निर्णयों को मजबूती से रखने और विधानसभा के नियमों का समुचित अध्ययन पर भी चर्चा की थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिलेगा।