Rajasthan News: 'भ्रष्टाचार में डूबी पुलिस', सीएम के गृह जिले में क्यों भड़के लोग? कह दी बड़ी बात
राजस्थान के भरतपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा। थाने के बाहर प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग। जानें पूरा मामला।

राजस्थान में पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लाख दावें करता हो, यहां तक आरोपियों पर कार्रवाई की बात भी कही जाती है लेकिन सच्चाई कुछ ऐसी है। जिसे देखकर आपके कान खड़े हो जाएंगे। ये हम नहीं बल्कि वायरल वीडियो कह रहा है। खास बात ये है ये वीडियो किसी दूर गांव का नहीं बल्कि जहां से खुद सीएम भजनलाल शर्मा आते हैं, वहां का है। लोग पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं। कहना है, कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
पुलिस के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा
वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। जहां कुछ लोगों भरतपुर थाना एसपी के कार्यालय के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि किस मुद्दे को लेकर वह गांव वालों के साथ आये हैं तो ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन पहले गांव में नाबालिक में एक शख्स ने दुष्कर्म किया था। नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बात भी कोई भी कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है, प्रशासन हमारा साथ नहीं दे रहा है। पूरा का पूरा थाना भ्रष्टाचार लिप्त है। हमारी मांग है, आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही, नदवई पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
अभी तक नहीं आई पुलिस की प्रतिक्रिया
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोगों में रोष है। पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालियां निशान खड़े किये जा रहे है। खैर देखना होगा आखिर प्रशासन क्या एक्शन लेता है।