IAS Tina Dabi ने MLA Ravindra Bhati को दिया करारा झटका, सिर्फ दो दिन पहले वापस ले ली कार्यक्रम की मंजूरी, जानिए कारण...
IAS Tina Dabi vs Ravindra Bhati: विधायक रविंद्र सिंह भाटी के रोहड़ी सांस्कृतिक महोत्सव की मंजूरी वापस लेने की वजह सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति को बताया गया है। टीना डाबी के आदेश में बताया गया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल गांव रोहिड़ी भारत-पाकिस्तान की इंटरनेशनल सीमा के नजदीक है।

IAS Tina Dabi vs Ravindra Bhati: राजस्थान के बाड़मेर से कलेक्टर टीना डाबी और शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की तकरार की खबर सामने आई है। दरअसल, विधायक रविंद्र सिंह भाटी 12 जनवरी को युवा दिवस के चलते ‘रोहड़ी सांस्कृतिक महोत्सव‘ का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसके लिए उपखंड अधिकारी ने मंजूरी दे दी थी। लेकिन अब बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने आयोजन की मंजूरी को वापस ले लिया।
सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति को बताया वजह
विधायक रविंद्र सिंह भाटी के रोहड़ी सांस्कृतिक महोत्सव की मंजूरी वापस लेने की वजह सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति को बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना डाबी के आदेश में बताया गया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल गांव रोहिड़ी भारत-पाकिस्तान की इंटरनेशनल सीमा के नजदीक है। ये जगत भारत सरकार की अधिसूचना वर्ष 1961 व 1996 के तहत आमजन के लिए आवागमन व विचरण हेतु प्रतिबंधित थाना क्षेत्र में स्थित है, जिसमें वहां रहने वाले व्यक्तियों के अलावा सभी नागरिक अनुमति लेकर ही प्रवेश कर सकते है।
जानकारी के मुताबिक, विधायक रविंद्र सिंह भाटी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में 300 से ज्यादा लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां देने की बात कही जा रही है। इसलिए बीएसएफ समेत सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति का हवाला देते हुए कलेक्टर टीना डाबी ने अनुमति को निरस्त कर दिया।
रविंद्र सिंह भाटी ने नहीं दिया रिएक्शन, 2 दिन रद्द हुआ आयोजन!
विधायक रविंद्र सिंह भाटी की तरफ से अभी तक इस मुद्दे पर कोई भी बयान नहीं आया है। लेकिन महज दो दिन पहले कार्यक्रम को रद्द करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि रोहिडा महोत्सव के आयोजन की तैयारी काफी तेजी से चल रही थी, जिसे बड़ा झटका लगा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि महोत्सव के लिए करीब 35000 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।