Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान के कई शहरों में ‘दम घुटता है’ ! जानिए किस शहर की हालत है सबसे खराब

मौजूदा वक्त में देश के कई राज्यों समेत राजस्थान में भी वायु प्रदूषण बढ़ गया है। नए साल के दूसरे ही हफ्ते में कई शहरों की स्थिति काफी चिंताजनक है।

राजस्थान के कई शहरों में ‘दम घुटता है’ ! जानिए किस शहर की हालत है सबसे खराब

राजस्थान की आबोहवा में बीते कुछ दिनों मे प्रदूषण की मात्रा काफी बढ़ गई है । नए साल के दूसरे हफ्ते के पहले ही दिन प्रदेश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई जा रही है। जिस तरह से AQI में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है उसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश की AQI को खराब हवा की श्रेणी में रख दिया है। प्रदेश के कई शहर इसकी जद में है जिसके चलते कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

154 पहुंचा AQI

राजस्थान में आज कुल AQI 154 तक दर्ज किया गया। शहरों की स्थितियों पर अगर नजर डालें तो कई जिलों का AQI बहुत खराब दर्ज किया गया है। अधिकतर शहरों का AQI 150 से ज्यादा दर्ज किया गया है। यानि इन शहरों में हवा की स्थिति बेहद खराब दर्ज की गई है।

बीकानेर और भिवाड़ी की स्थिति सबसे खराब

यहां बीकानेर और भिवाड़ी में AQI 178 दर्ज की किया गया है। इसके अलावा जयपुर में 158 AQI दर्ज किया गया है।

किस शहर में कितना है AQI

AQI रिपोर्ट के अनुसार कई शहरों की स्थिति चिंताजनक है, ये शहर हैं-

अजमेर- 154

भीलवाड़ा- 158

भिवाड़ी-178

बीकानेर-178

चित्तौड़गढ़- 157

चुरू- 151

गंगानगर- 155

जयपुर- 158

जालौर- 154

जोधपुर- 164

कोटा-152

पाली-172

फलोदी- 157

पुष्कर- 158

सीकर-151

टोंक- 156

उदयपुर- 152

माउंट आबू- 93