Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कांस्टीट्यूशन क्लब पर सियासत! अशोक गहलोत बोले – पहले ही हो चुका उद्घाटन, फिर से क्यों?

Jaipur Constitution Club: जयपुर में बने कांस्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन पर सियासत गर्मा गई है. अशोक गहलोत ने दावा किया कि इसका उद्घाटन पहले ही हो चुका था. भाजपा सरकार पर श्रेय लेने की राजनीति का आरोप. जानिए पूरा विवाद.

कांस्टीट्यूशन क्लब पर सियासत! अशोक गहलोत बोले – पहले ही हो चुका उद्घाटन, फिर से क्यों?
कांस्टीट्यूशन क्लब पर सियासत!

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बने कांस्टीट्यूशन क्लब का 8 मार्च को आधिकारिक उद्घाटन होने जा रहा है. यह क्लब दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर बनाया गया है, जहां विधायक चर्चा, बैठकें और अध्ययन कर सकेंगे. लेकिन इस उद्घाटन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ा विरोध जताया है और भाजपा सरकार पर श्रेय लेने की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांस्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन पहले ही हो चुका है. उनके अनुसार, तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मौजूदगी में इस क्लब का उद्घाटन पहले ही किया जा चुका था. उन्होंने सवाल उठाया कि अब फिर से उद्घाटन करवाने की जरूरत क्यों पड़ रही है?

रिफाइनरी प्रोजेक्ट से जोड़ा मामला
गहलोत ने भाजपा सरकार पर पुराने प्रोजेक्ट्स को श्रेय लेने के लिए रोकने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान रिफाइनरी प्रोजेक्ट को पांच साल तक रोका गया ताकि कांग्रेस को इसका श्रेय न मिले. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने रिफाइनरी का शिलान्यास करवाया था, तब वीरप्पा मोइली और सोनिया गांधी मौजूद थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे पांच साल तक रोककर दोबारा उद्घाटन करवाया.

"कांग्रेस ने कभी बीजेपी के प्रोजेक्ट नहीं रोके"
गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने भाजपा के किसी भी प्रोजेक्ट को रोका नहीं था. उन्होंने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) का जिक्र करते हुए कहा कि यह वसुंधरा राजे सरकार की योजना थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सोच में "रात और दिन का अंतर" है.

"लोकसभा अध्यक्ष को इसमें भाग नहीं लेना चाहिए"
गहलोत ने सीधे तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें ऐसे राजनीतिक उद्घाटनों में भाग नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ओम बिड़ला खुद इसका उद्घाटन कर दें तो कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन जिस तरह से इसे "दोबारा शुभारंभ" किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

उद्घाटन कार्यक्रम पर निगाहें
गहलोत के आरोपों के बावजूद, 8 मार्च को दोपहर 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इस क्लब का उद्घाटन करेंगे. देखना होगा कि इस सियासी घमासान के बीच यह कार्यक्रम किस तरह संपन्न होता है और आगे क्या राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं.