SI भर्ती विवाद पर बोले पायलट, सरकार की कंफ्यूजन का खामियाजा जनता भुगत रही है: Sachin Pilot
Rajasthan Politics : सचिन पायलट ने कहा, “सरकार पूरी तरह कंफ्यूज है। मंत्री कुछ कहते हैं और सरकार कुछ और। ये गतिरोध जनता को भुगतना पड़ रहा है।” उन्होंने इसे अभ्यर्थियों और जनता के साथ अन्याय बताया।

Rajasthan Politics : जयपुर में आयोजित मीडिया बातचीत में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। SI भर्ती परीक्षा 2021 के मुद्दे पर पायलट ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार में भ्रम की स्थिति स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि मंत्री परीक्षा रद्द करने के पक्ष में हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है।
कंफ्यूज सरकार से जनता परेशानसचिन पायलट ने कहा, “सरकार पूरी तरह कंफ्यूज है। मंत्री कुछ कहते हैं और सरकार कुछ और। ये गतिरोध जनता को भुगतना पड़ रहा है।” उन्होंने इसे अभ्यर्थियों और जनता के साथ अन्याय बताया। पायलट ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के फैसले दिल्ली से निर्देशित हो रहे हैं, जिससे राज्य के नेताओं और विधायकों में असहायता का माहौल है।
भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर सवालपायलट ने SI भर्ती घोटाले को लेकर सवाल उठाए और इसे सरकार की अक्षमता बताया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर पारदर्शिता से काम नहीं कर रही। ये परीक्षा रद्द होनी चाहिए या फिर इसे लेकर ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए।
कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्पपायलट ने कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन को पार्टी के लिए नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि 2025 संगठनात्मक मजबूती का साल होगा, क्योंकि इस वर्ष कोई चुनाव नहीं हैं।
एक देश एक चुनाव पर पायलट का हमलापायलट ने केंद्र सरकार की एक देश एक चुनाव योजना को भटकाने वाला कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना का कोई ठोस रोडमैप नहीं है और ये महंगाई, बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास है।
बीजेपी नेता बिधूड़ी पर तीखा हमलाप्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान की निंदा करते हुए पायलट ने कहा कि ये बयान राजनीति के गिरते स्तर को दर्शाता है। उन्होंने बीजेपी नेतृत्व की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इसे शर्मनाक बताया।