राम मंदिर समेत 5 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी से दहले लोग, पुलिस हुई चौकन्नी, तमिलनाडु से आया था ई-मेल
ई-मेल के जरिए धमकी के मामले पर डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि ये किसी की शरारत भी हो सकती है। इस प्रकार के धमकी भरे ई-मेल पहले भी भेजे गए थे। पूरे प्रकरण की जांच में एटीएस व एसटीएफ को लगाया गया है। जिन स्थानों पर धमाकों की धमकी दी गई थी, वहां बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड के माध्यम से सघन चेकिंग भी कराई गई है।

राम मंदिर को लेकर बम से उड़ाने की धमकी का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। धमकी के बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। सोशल मीडिया पर भी लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। क्या है पूरी बात, जानिए..
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
बीते कुछ महीनों पहले ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने के मामले काफी चर्चा में थे, तो अब एक बार फिर से ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी सामने आई है। दरअसल, यूपी के 10-15 जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी आई है। इन जिलों के अलावा अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को भी धमकी भरा मेल आया है। राम मंदिर ट्रस्ट को आए ई-मेल में कहा गया है कि सुरक्षा बढ़ा लो। इसमें कहा गया कि अगर ऐसा नहीं होगा तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। वहीं, बीते सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था। जिसमें लिखा था कि बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा। जिसके बाद अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। अब मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।
10 से 15 जिलों के डीएम के पास आए ई-मेल
धमकी भर ई-मेल आने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सिर्फ अयोध्या नहीं, बल्कि बाराबंकी चंदौली समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा मेल आया है। जिसके बाद बाराबंकी, फिरोजाबाद और चंदौली के जिलाधिकारियों के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मेल तमिलनाडु से किए गए हैं। वहीं, अन्य जिलों की बात करें तो कम से कम 10-15 जिलों के डीएम के आधिकारिक सूचना तंत्र पर धमकी भरा ई-मेल आया। जिलाधिकारियों को आए मेल में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा।
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस
ई-मेल के जरिए धमकी के मामले पर डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि ये किसी की शरारत भी हो सकती है। इस प्रकार के धमकी भरे ई-मेल पहले भी भेजे गए थे। पूरे प्रकरण की जांच में एटीएस व एसटीएफ को लगाया गया है। जिन स्थानों पर धमाकों की धमकी दी गई थी, वहां बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड के माध्यम से सघन चेकिंग भी कराई गई है। पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर को उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की आइडी पर भेजी गई थी।
वहीं, उन्होंने बताया कि इस मामले में अयोध्या पुलिस ने 12 अप्रैल को एफआइआर दर्ज की है। ई-मेल के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। मंदिर परिसर में चेकिंग भी बढ़ा दी गई थी और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बीते दो दिनों में बाराबंकी, अलीगढ़, फिरोजाबाद व चंदौली के जिला कलेक्ट्रेट में धमाकों की धमकी दी गई है। चारों जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।