2024 में वन विभाग के लिए सिरदर्द बनें पैंथर-तेंदुए, अब अलवर में दहशत ! Watch Video
अलवर में रिहायशी इलाके में पैंथर घुसने से दहशत फैली गई। कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू कर लिया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। आप भी देखिए-

एक तरफ पूरा राजस्थान नये साल के जश्न की तैयारी कर रहा है, तो दूसरी अलवर में लोग पैंथर की दहशत से घर में दुबके है। 31 दिसंबर की सुबह पैंथर रिहायशी इलाके में दिखा। जैसे ही घटना की जानकारी वन विभाग को लेकर अधिकारियों के होश फाक्ता हो गए। आनन-फानन में स्थानीयों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया। वहीं, पैंथर के लोगों से भरे स्थान में भागते हुए वीडियो भी सामने आया। जानकारी के अनुसार, वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में कामयाब रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बता दें, घटना अलवर स्थित खदाना मोहल्ले की है। जहां आज सुबह पैंथर देख गया। वह लोगों को देखकर भाग खड़ा हुआ। आनन-फानन में पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, पैंथर लोदों के बीच भाग रहा है। गनीमत रही, उसने किसी पर हमला नहीं किया।
अलवर शहर में आए पैंथर को किया रेस्क्यू
सरिस्का में छोड़ा जाएगा पैंथर
राजस्थान में पैंथर-तेंदुए ने जमकर मचाया उत्पात
2024 में राजस्थान में पैंथर और तेंदुए ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं कई लोगों की जान भी ले ली। अलवर स्थित राज ऋषि कॉलेज में एक पैंथर ने उत्पात मचा रखा है। एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका। इससे पहले दिसंबर की शुरुआत में झुंझनू के उदयपुरवाटी में तेंदुए पहाड़ी से उतरकर घनी आबादी के बीच आ गया था। वहीं, सीकर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जबकि सितंबर महीने में आदमखोर तेंदुआ वन विभाग के लिए सिरदर्द बन गया उसे मारने के लिए स्पेशल शूटर्स बुलाए गए थे। तेंदुए ने उदयपुर के आसपास स्थित ग्रामीण इलाकों 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग ने एक महीने बाद तेंदुए को मार गिराया था।