भारत के डर से कांपा पाकिस्तान ! याद आई लोंगेवाला की हार, जानें 1971 का अनसुना किस्सा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है। राजस्थान बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, बीएसएफ और सेना सतर्क हैं। भारत की कड़ी कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भी अपनी सीमाओं पर गतिविधियां तेज कर दी हैं। जानिए ताजा अपडेट।

जयपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। बिहार की धरती से पीएम मोदी ने आतंकी सरगानों के साथ दुनिया को संदेश दिया, भारत दहशतगर्दों को बख्शने वाला नहीं है। जिसके बाद सेनाओं ने बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। LOC के साथ राजस्थान में भी BSF निगरानी कर रही है। गौरतलब है, भारत के एक्शन से बौखलाकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने युद्ध तक की धमकी दे दी, लेकिन जिस तरह भारत आक्रामक मोड पर है, उससे कही न कही पाकिस्तान डरा हुआ है। खबरें तो ये भी आ रहे है, जम्मू-कश्मीर सीमा के साथ पाकिस्तान ने राजस्थान-गुजरात से लगने वाली सीमाओं पर भी गतविधियां बढ़ा दी हैं।
बता दें, राजस्थान का बॉर्डर पाकिस्तान की सबसे कमजोर कड़ी है। जहां, वह कई युद्ध हार चुका है। इतिहास के पन्नों को पलटकर देखा जाए तो राजस्थान की धरती से जंबाज हिंदुस्तानी सेना ने पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया था। यही वजह है, डरा हुआ पाकिस्तान अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहताऔर उसे यहां पर भी निगरानी करनी पड़ रही है।
राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की हलचल
बिहार की धरती से पीएम मोदी दिये गये बयान से एक बात तो साफ है, भारत चुप नहीं बैठने वाला है। हालांकि भारत आतंकियों को कैसे जवाब देगा, इस पर दुनिया की निगाहें हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं,पाकिस्तान ने राजस्थान इंटरनेशनल बॉर्डर पर सेना की तैनाती के साथ-साथ एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को भी एक्टिव कर दिया है। वहीं, 31वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल साकिब महमूद मलिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे इतर भजनलाल शर्मा ने सीमाओं पर BSF को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सेना पाकिस्तान के हर मूमेंट पर नजर रख रही है।
पाकिस्तान को राजस्थान में मिली हार
पाकिस्तानी आज भी लोंगेवाला की हार नहीं भूल पाए हैं। बात 1971 की है जब 120 भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के 2000 से ज्यादा सैनिकों और टैंकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। लोंगेवाला पोस्ट पर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की अगुवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। टैंकों से लैस पाकिस्तानी सेना भारतीय हमलों से तहस-नहस हो गई थी।