Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पिता के लिए बेटे ने संभाली कमान ! भजनलाल सरकार को दिया अल्टीमेटम, बोला ,रिहाई दो वरना..

समरावता गांव में हिंसा का मामला गरमाया! नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज, बेटा उतरा मैदान में, सरकार को चेतावनी। जानिए पूरा मामला और देखिए वायरल वीडियो।

पिता के लिए बेटे ने संभाली कमान ! भजनलाल सरकार को दिया अल्टीमेटम, बोला ,रिहाई दो वरना..

जयपुर। समरावता गांव में हुई हिंसा का मामला तीन महीने बाद भी गरमाया हुआ है। हिंसा के मुख्यारोपी नरेश मीणा जेल में बंद है। निचली अदालत से लेकर हाइकोर्ट तक नरेश की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान भी कई नेता इस मुद्दे को उठा चुके हैं। सबके राजधानी जयपुर में कई संगठन और नेताओं के नेतृत्व में बैठक का आयोजन भी किया लोजा चुका है हालांकि अभी तक कुछ हुआ नहीं। इसी बीच मैदान में एंट्री हुई है नरेश मीणा के बेटे की जिसने सरकार को चेतावनी दी है। नरेश मीण के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी है। ऐसे में सबसे पहले आप इसे देखिए- 

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

वायरल  वीडियो में नरेश मीणा का बेटा जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहा है। जिसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है, मेरे पापा किसानों, गरीबों और शोषितों की लड़ाई लड़ते हैं। यही वजह है, उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। इस दौरान नरेश मीणा का बेटा प्रमोद जैन भाया पर गंभीर आरोप लगाते नजर आया। उसने ओम बिरला पर भी निशाना साधा। इसके साथ ही 26 फरवरी को पिता की रिहाई के लिए आयोजित महापंचायत में जनता से आने का आह्वान किया। 

नरेश मीणा को रिहाई की आस

बता दें, बीते साल नवंबर महीने में सात सीतों पर हुए उपचुनाव में देवली उनियारा सीट के समरावता गांव में हिंसा हो गई थी। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ऑन ड्यूटी एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। आरोप था, अधिकारी जबरदस्ती मतदान कर रहे हैं। थप्पड़कांड की बात कुछ इस कदर बिगड़ी की गांव में हिंसा हो गई। मामले बढ़ने पर पुलिस ने अगले दिन मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर उपद्रव भी किया था। तब से लेकर अभी तक नरेश को जमानत नहीं मिल पाई है।