Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर में एमआई रोड पर अब 14 घंटे का वन-वे, व्यापारियों में नाराज़गी, बोले- ‘बाजार से ग्राहक गायब हो रहे हैं’

Jaipur One Way Traffic: जयपुर के एमआई रोड पर अब 14 घंटे का वन-वे लागू, व्यापारियों में नाराजगी। जानिए क्यों बढ़ा विरोध और ट्रैफिक पुलिस ने क्या दी सफाई।

जयपुर में एमआई रोड पर अब 14 घंटे का वन-वे, व्यापारियों में नाराज़गी, बोले- ‘बाजार से ग्राहक गायब हो रहे हैं’
जयपुर में एमआई रोड पर अब 14 घंटे का वन-वे

जयपुर: राजधानी की सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल एमआई रोड पर अब सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने इसे "प्रायोगिक व्यवस्था" बताते हुए लागू किया है, लेकिन बाजार के व्यापारियों का कहना है कि पिछले 15-20 दिनों से यह नियम चुपचाप लागू कर दिया गया है।

अजमेरी गेट से प्रवेश अब 14 घंटे तक बंद रहेगा। पहले यह व्यवस्था रात 9 बजे तक थी, जिसे अब 2 घंटे और बढ़ाकर रात 11 बजे तक कर दिया गया है। पुलिस का तर्क है कि शहर में रात के समय भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ने लगा है, जिससे इस निर्णय को लिया गया। लेकिन बाजार के दुकानदार और कारोबारी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

व्यापारियों का विरोध तेज
एमआई रोड व्यापार मंडल ने वन-वे बढ़ाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुरेश सैनी, मंडल के महामंत्री, का कहना है कि अब तक 10 से 15 प्रतिशत व्यापारी अपना कारोबार शिफ्ट कर चुके हैं और जो बचे हैं, उनका व्यापार 50 प्रतिशत तक घट गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो और व्यापारियों को बाजार छोड़ना पड़ेगा।

पर्यटन भी प्रभावित
व्यापारियों का दावा है कि अब पर्यटक भी इस इलाके से दूरी बनाने लगे हैं। एचएस पाली, व्यापार मंडल अध्यक्ष, कहते हैं, "पर्यटक अब एमआई रोड की तरफ रुख नहीं कर रहे, जिससे न केवल बाजार बल्कि पर्यटन क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है।"

ट्रैफिक पुलिस का पक्ष
एडिशनल ट्रैफिक कमिश्नर योगेश दाधीच के मुताबिक, "रात में भी ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। इसलिए वन-वे की समयावधि को बढ़ाना जरूरी था। फिलहाल यह निर्णय प्रायोगिक है और ज़रूरत पड़ने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है।"