मौत की शादी या परंपरा का सम्मान? जयपुर के अनोखे शादी कार्ड की चर्चा, मृत परिजन करेंगे मेहमानों का स्वागत !
जयपुर: ये शादी 9 फरवरी को जयपुर के कर्बला मैदान में हो रही है। आमतौर पर शादी के कार्ड में मेहमानों के स्वागत करने वालों का नाम लिखा जाता है, लेकिन इस कार्ड में घर के मरे हुए लोगों के नाम दर्ज हैं।

जयपुर: शादी का सीजन जोरों पर है, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कार्ड की खासियत ये है कि इसमें ‘दर्शनाभिलाषी’ की जगह परिवार के दिवंगत सदस्यों के नाम लिखे गए हैं, जिससे ये कार्ड चर्चा का विषय बन गया है।
कर्बला मैदान में अनोखी शादी
ये शादी 9 फरवरी को जयपुर के कर्बला मैदान में हो रही है। आमतौर पर शादी के कार्ड में मेहमानों के स्वागत करने वालों का नाम लिखा जाता है, लेकिन इस कार्ड में घर के मरे हुए लोगों के नाम दर्ज हैं। सोशल मीडिया पर इस अनूठे निमंत्रण पत्र को ‘मौत की शादी’ तक कहा जा रहा है, वहीं कुछ लोग इसे दिवंगत परिजनों को सम्मान देने की परंपरा मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस कार्ड के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे अपशकुन करार दिया, तो कुछ ने इसे परंपराओं से जोड़कर देखा। हिंदू शादियों में मृत परिजनों के नाम के आगे ‘स्वर्गीय’ लिखा जाता है, जबकि मुस्लिम समुदाय में ‘मरहूम’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। हालांकि, आमतौर पर ये नाम दूल्हा-दुल्हन के नीचे लिखे जाते हैं, लेकिन इस बार ये नाम ‘दर्शनाभिलाषी’ की जगह दर्ज किए गए हैं, जो इस शादी को अनोखा बना रहा है।
शादी का भव्य कार्यक्रम
ये शादी कर्बला मैदान में हो रही है, जहां इससे पहले भी कई विवाह और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। शादी के कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 8 बजे बारात पहुंची और 9 बजे निकाह संपन्न हुआ। इसके बाद शाम 4 बजे भात का कार्यक्रम हुआ और रात 10 बजे दुल्हन की विदाई होगी।