Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

मोनालिसा का राजस्थान कनेक्शन जानकर दंग रह जाएंगे आप, 150 साल पहले हुआ था बदलाव, पिछले जन्म की नहीं पूर्वजों की है बात!

मोनालिसा को राजस्थान पसंद है, ये बात उन्होंने खुद बताई। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पूर्वज राजस्थान से थे। मोनालिसा के पूर्वज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से करीब 150 साल पहले मध्य प्रदेश में आए थे। 

मोनालिसा का राजस्थान कनेक्शन जानकर दंग रह जाएंगे आप, 150 साल पहले हुआ था बदलाव, पिछले जन्म की नहीं पूर्वजों की है बात!

सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले से फेमस हुई मोनालिसा इस समय लगातार सुर्खियों में है। सांवली सूरत और गहरी नीली आंखों के साथ अपनी बातों से सभी का दिल जीत लेने वाली मासूम सी लड़की कौन हैं, कैसे घर में रहती है, परिवार में कौन है और किस तरह जीवनयापन करती है। ये जानने के लिए लोग बेताब है। तो आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस मोनालिसा को राजस्थान आकर्षित करता है, उनका राजस्थान से खास कनेक्शन भी है।

मोनालिसा को पसंद है राजस्थान

हाल ही में एक इंटरव्यू में वायरल गर्ल मोनालिसा ने बताया कि उन्हें राजस्थान बेहद पसंद है। वो राजस्थानीं ढ़ंग के साथ ही वहां के कल्चर को काफी पसंद करती हैं। भविष्य में वो राजस्थान जरुर जाना चाहेंगी।

मोनालिसा का राजस्थान कनेक्शन

मोनालिसा को राजस्थान पसंद है, ये बात उन्होंने खुद बताई। अब कई रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि उनके पूर्वज राजस्थान से थे। दरअसल, मोनालिसा के पूर्वज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से करीब 150 साल पहले मध्य प्रदेश में आए थे। जगह-जगह घूमने वाले घुमन्तु परिवार करीब 30 साल पहले मां देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर में आकर बस गए।

घुमक्कड़ जाति से हैं मोनालिसा

फिल्मों में हमने कई बार घुमक्कड़ जाति के लोगों का जिक्र देखा है। तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश्वर के समाजसेवी हेमंत जैन का कहना है, मोनालिसा का परिवार घुमक्कड़ जाति के लोग हैं और जगह-जगह जाकर हिमालयी रुद्राक्ष मेलों में बेचते हैं। मालाएं और रुद्राक्ष बेचकर अपना और परिवार का भरण पोषण करते हैं।

मोनालिसा के घर की छत क्यों गायब?

वायरल गर्ल जिस घर में रहती हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस घर की पक्की छत नदारद है। घर की दीवारें खड़ी हैं, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी क़िस्त नहीं मिलने से छत पॉलिथिन और लकड़ी की बल्लियों से ढंकी है। महेश्वर के मुख्यमंत्री मोहन यादव के हेलीपेड के ठीक सामने मोनालिसा का घर है। मोनालिसा की चाची रुबाना के मुताबिक, मोनालिसा और उसकी छोटी बहन सहित दो भाई हैं। देशभर के मेलों में सभी भाई बहन, माता-पिता और दादी मालाएं, रुद्राक्ष बेचने जाते हैं।