प्रयागराज महाकुंभ में राजस्थान से पहुंचे श्रद्धालु, आस्था और भक्ति में नाचते आए नजर
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। देश-विदेश से लोग इस आस्था के पर्व में शामिल होकर गंगा स्नान कर रहे हैं। सरकार ने सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है, जिसमें स्पेशल ट्रेनों से लेकर आवास और सुरक्षा के इंतजाम शामिल हैं।
This browser does not support the video element.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इसमें देश और विदेश के लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं, और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बीते सोमवार से इस महापर्व की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें एक दिन में करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई है। कई प्रदेशों में श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिससे लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने महापर्व में लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी कराई हैं।
राजस्थान से महाकुंभ में शामिल हुए ये लोग
इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए राजस्थान के टोंक जिले से भी कुछ लोग आए हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में राजस्थान से आए लोग इसमें नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह यहां पर आकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है और साथ ही उन्होंने मोदी और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस महापर्व का बहुत अच्छा इंतजाम किया हुआ है। इस महाकुंभ के बारे में बात करते हुए कहा कि उनको यहां पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है लगता है कि हम यहीं पर ही रुक जाएं।
महाकुंभ में मिलता है मोक्ष
इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, जिसकी शुरूआत बीते सोमवार से हो चुकी है और इसमें एक दिन में करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं। सोशल मीडिया में इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है। मकर संक्रांति में भी आज लाखों लोग स्नान कर रहे हैं, इस महाकुंभ के बारे में मान्यता है कि इस महापर्व में गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष और आत्म ज्ञान की प्राप्ति होती है।