Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Love Story: मोहब्बत में तोड़ी समाज की बेढ़ियां, एयर होस्टेज को हुआ टैक्सीवाले से प्यार ! फिर लड़की ने कर डाला बड़ा कांड

राजस्थान की एक दिलचस्प प्रेम कहानी जिसमें सोशल मीडिया ने दो दिलों को मिलाया। पढ़ें इस जुनूनी प्रेम की कहानी जो परिवार के खिलाफ जाकर भी जारी है

Love Story: मोहब्बत में तोड़ी समाज की बेढ़ियां, एयर होस्टेज को हुआ टैक्सीवाले से प्यार ! फिर लड़की ने कर डाला बड़ा कांड

कहते हैं प्यार एक उड़ते पंछी की तरह है। कब हो जाए किसी को नहीं पता। प्यार करना आसान है लेकिन इसे निभाना उतना ही मुश्किल। कोई मोहब्बत के सफर में पास हो जाता है तो कोई फेल। लेकिन राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कहना गलत नहीं होगा, जुनून भरा प्यार की दास्तान आज भी जिंदा है। घटना सरदारशहर की है। जहां के रहने वाले रफीक खान के मोहब्बत में पागल लड़की अपना शहर छोड़ कर राजस्थान आ गई। बताया जा रहा है रिजवाना एयर होस्टेस थी तो वहीं रफीक टैक्सी चलाता है।

सोशल मीडिया से प्यार चढ़ा परवान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 महीने पहले रिजवाना की इंस्टाग्राम पर सरदार शहर के रहने वाले रफीक खान से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। 8 महीने की लंबी बातचीत के बाद दोनों ने एक साथ रहने की थानी लेकिन यह उतना आसान भी नहीं था। रिजवाना ने अपने प्यार के साथ रहने की कसम खाई थी इसके लिए वह जम्मू कश्मीर से बिना किसी को बताएं ट्रेन में बैठकर दिल्ली आ गई। और  यहां से रफीक उसे सरदारशहर ले गया। दोनों ने मजहब के रीति रिवाजों के अनुसार निकाह कर लिया।  यह बात रिजवाना के परिवार वालों को पसंद नहीं आई। वे पुलिस के साथ सरदारशहर पहुंचे। और काफी विवाद के बाद रिजवानों को अपने साथ ले गए। 

रिजवाना ने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप 

जब से रिजवाना वापस जम्मू कश्मीर गई  तब से रफीक से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ।  रफीक ने वकील की मदद से सर्च वारंट जारी कराया। जब वह पुलिस के साथ जम्मू कश्मीर पहुंचा तो रिजवाना ने उसके साथ आने से मना कर दिया। बाद में जब दोनों की मोबाइल पर बात हुई तो रिजवान ने कहा उसके घर वालों ने उसे बंधक बनाकर रखा है। इसके बाद फिर से रिजवान ने पुलिस का सहारा लिया और वह रिजवाना को पुलिस के साथ सरदारशहर लेकर आ गया। दोनों ने एसडीएम कार्यालय में बयान दिया कि दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं ।रफीक ने बताया वह 12वीं तक पढ़ा है और फिलहाल के लिए ड्राइवरी करता है जबकि रिजवाना एयर होस्टेस रह चुकी है उसने पीएचडी तक पढ़ाई की है।