Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दुबई पुलिस की वर्दी में छुपा था लॉरेंस गैंग का 'गुप्त प्यादा', राजस्थान में दबोचा गया

दुबई पुलिस की वर्दी में काम कर रहा था लॉरेंस गैंग का गुर्गा इलियास, राजस्थान पुलिस ने सीकर से किया गिरफ्तार। दुबई में देता था पनाह, करता था हवाला ट्रांजैक्शन।

दुबई पुलिस की वर्दी में छुपा था लॉरेंस गैंग का 'गुप्त प्यादा', राजस्थान में दबोचा गया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पकड़ सिर्फ देश तक सीमित नहीं रही। उसकी जड़ें विदेशों तक फैल चुकी हैं, और अब एक हैरान करने वाला सच सामने आया है गिरोह का एक खास आदमी दुबई पुलिस की वर्दी में काम कर रहा था। उसका नाम है इलियास, जो दुबई के शारजाह में मुसादात पुलिस स्टेशन में बतौर स्टोर कीपर तैनात था। लेकिन असल में, वो लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहा था छुपकर, पर बहुत ही असरदार तरीके से।

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने उसे सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही उसे पता चला कि एजीटीएफ की टीम दुबई पहुंचने वाली है, वह भागकर भारत लौट आया। 1 अप्रैल को सीकर के रामगढ़ सेठान पहुंचा और छिपने की कोशिश की, लेकिन कानून के हाथ लंबे होते हैं वह पकड़ा गया।

एडीजी (क्राइम) दिनेश एम एन बताते हैं कि इलियास न सिर्फ दुबई में बदमाशों को पनाह देता था, बल्कि रेड कॉर्नर नोटिस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी पहले ही लीक कर देता था। इतना ही नहीं, हवाला के जरिए गैंग के पैसे का लेन-देन और राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के गुर्गों को दुबई के राला मॉल में ठहराने का इंतज़ाम भी वही करता था।

इलियास 2014 से दुबई में रह रहा था और वहां से राजस्थान के कारोबारियों की रेकी करवा कर रंगदारी मंगवाता था। उसकी गिरफ्तारी से पहले, AGTF टीम ने दुबई से गैंग का एक और बड़ा चेहरा आदित्य जैन उर्फ टोनी को भी पकड़ा था।

इस खुलासे ने यह साफ कर दिया है कि लॉरेंस गैंग का नेटवर्क एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का रूप ले चुका है। लेकिन राजस्थान पुलिस की यह कार्रवाई इस सिंडिकेट को जड़ से हिलाने की दिशा में एक अहम कदम है।