प्रियंका गांधी ने कोटा में बढ़ते सुसाइड के मामलों को बताया डरावना, बोलीं 'हमारे बच्चों पर.... दबाव अनुकूल नहीं'
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा कि कोटा, राजस्थान में एक ही दिन में दो बच्चों के आत्महत्या का समाचार अत्यंत डरावना और हृदयविदारक है। यहां तीन हफ्ते के अंदर 5 छात्रों ने आत्महत्या की है, ये बहुत चिंताजनक है।

अपने कोचिंग संस्थानों के लिए फेमस कोटा शहर इन दिनों आत्महत्या को लेकर सुर्खियों में है। कोटा से पिछले कुछ दिनों से सुसाइड का खबरें आ रही हैं, जोकि चिंता का विषय बनती जा रही है। पेरेंट्स के लिए बच्चों पर पड़ रहा दवाब और उनकी मानसिक स्थिती परेशान करने वाली है। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी सवाल उठाया है।
प्रियंका बोलीं आत्मनिरीक्षण करने की है जरुरत
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा कि कोटा, राजस्थान में एक ही दिन में दो बच्चों के आत्महत्या का समाचार अत्यंत डरावना और हृदयविदारक है। यहां तीन हफ्ते के अंदर 5 छात्रों ने आत्महत्या की है, ये बहुत चिंताजनक है। यह समय शिक्षा के संस्थानों, अभिभावकों और सरकारों को मिलकर सोचने और आत्मनिरीक्षण करने का है कि ऐसा क्यों हो रहा है? क्या हमारे बच्चों पर इतना दबाव पड़ रहा है कि वे झेल नहीं पा रहे हैं या समूचा वातावरण उनके अनुकूल नहीं है?
सरकार से की ठोस कदम की मांग
प्रियंका गांधी ने इस क्षेत्र में माहौल और तौर-तरीकों को बेहतर करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। बच्चों के मनोविज्ञान, शिक्षा के तौर-तरीकों और माहौल को लेकर गहराई से अध्ययन हों और जरूरी सुधार की पहल की जाए। आपको बता दें, बीते बुधवार को गुजरात की एक NEET छात्रा और JEE की कोचिंग ले रहे असम के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक दिन में दो छात्रों की मौत से हड़कंप मच गया है।
देश के सबसे मुश्किल एग्जाम की तैयारी कर रहीं थी छात्राएं!
प्रियंका गांधी ने बुधवार को कोटा से दो छात्राओं द्वारा सुसाइड के मामले को उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद की रहने वाली अशफा शेख नीट की तैयारी कर रही थीं। 24 साल की अशफा ने पहले भी कई बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी थी लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी थी। वहीं गुवाहाटी के रहने वाले 18 साल के जेईई की तैयारी कर रही थीं।