Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

किरोड़ी लाल मीणा का वीडियो हुआ वायरल, नरेश मीणा पर कही बड़ी बात, कहा- मेरा चेला है लेकिन....

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फोन टैपिंग के आरोपों के बाद अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पूर्व शिष्य नरेश मीणा को लेकर बयान दे रहे हैं।

किरोड़ी लाल मीणा का वीडियो हुआ वायरल, नरेश मीणा पर कही बड़ी बात, कहा- मेरा चेला है लेकिन....

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके फोन टैप करने की बात कही थी, जिसके बाद बीजेपी ने उनको नोटिस भी भेजा था। इस तरह से लगातार मीणा के बारे में लगातार चर्चा हो रही है, अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने चेले नरेश मीणआ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा के बारे में कही बड़ी बात

उन्होंने इस वीडियो में नरेश मीणा के बारे में बात करते हुए कहा कि, “वह मेरा चेला रहा है और उसके व मेरे काम करने का तरीका अलग-अलग है। वह अब चेला नहीं रहा और अब गुरू बन गया है।“ किरोड़ी लाल मीणा का यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है।

किरोड़ी लाल मीणा ने की अपील

वह शनिवार को भड़ौती कस्बे में जिलास्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताएं व कन्हैया पद दंगल में शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि नरेश मीणा के मामले में कानून को हाथ में लेने की कोशिश नहीं करें। इसके बाद में उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि वह प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत हैं और नरेश मीणा का मामला कोर्ट में चल रहा है।

बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उसका आयोजन एक शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधन की तरफ से किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सवाईमाधोपुर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और लालसोट विधायक रामविलास मीणा शामिल हुए थे।

किरोड़ी लाल मीणा का इस कार्यक्रम में शिरकत होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, और यहां पर दिए गए बयान भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है और इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। इसके अलावा मीणा के इस बयान से कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।