Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jobs: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 26501 पदों पर होगी भर्ती, चिकित्सा मंत्री ने की घोषणा

Jobs in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग में 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती पूरी कर ली है और 26,501 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. MAA योजना में इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी शुरू होने से अन्य राज्यों के लोग भी राजस्थान में इलाज करा सकेंगे. जानिए स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे बदलाव.

Jobs: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 26501 पदों पर होगी भर्ती, चिकित्सा मंत्री ने की घोषणा
बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले, स्वास्थ्य विभाग में होने वाली है भर्ती.

जयपुर: राजस्थान सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां करते हुए 25,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही 26,501 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिसे इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान यह जानकारी दी.

भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, पोर्टल से पदस्थापन
मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि नवचयनित कार्मिकों को पूरी पारदर्शिता के साथ पोर्टल के माध्यम से पदस्थापित किया जा रहा है. इससे नियुक्तियों में कोई गड़बड़ी न हो और उम्मीदवारों को निष्पक्षता के साथ उनकी योग्यता के आधार पर पद मिले.

MAA योजना में इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी
राज्य सरकार ने MAA योजना में बड़ा बदलाव करते हुए अगले दो महीनों में इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी शुरू करने की घोषणा की है.

दूसरे राज्यों के लोग भी करा सकेंगे इलाज
अगले छह महीनों में राजस्थान के नागरिक भी अन्य राज्यों में जाकर MAA योजना के अंतर्गत चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. विधानसभा में चिकित्सा क्षेत्र के लिए बड़ी वित्तीय अनुदान मांगों को मंजूरी दी गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए 133 अरब 28 करोड़ 96 लाख 25 हजार रुपए की स्वीकृति. इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 61 अरब 31 करोड़ 82 लाख 57 हजार रुपए की स्वीकृति.

SMS अस्पताल का कार्डियक टॉवर जल्द चालू
एसएमएस अस्पताल परिसर में बन रहा कार्डियक टॉवर का सिविल वर्क पूरा हो चुका है. मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही फिनिशिंग वर्क पूरा कर इसे चालू कर दिया जाएगा. 

नेता प्रतिपक्ष ने नियुक्ति पर उठाए सवाल 
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने RUHS वीसी की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को पूरे राजस्थान में कोई योग्य डॉक्टर नहीं मिला और महाराष्ट्र से फार्मासिस्ट को नियुक्त कर दिया गया.

स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और नियुक्तियां
राज्य सरकार चिकित्सा क्षेत्र में नए अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर फोकस कर रही है. बड़ी संख्या में भर्तियां पूरी होने के बाद शेष 26,501 पदों पर भी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.