Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

JEE Main Result 2025: राजस्थान के ओमप्रकाश बेहरा ने रच दिया इतिहास, AIR-1 के साथ कोटा की कोचिंग ने फिर दिखाया कमाल

JEE Main 2025 Result: JEE Main 2025 का रिजल्ट घोषित, राजस्थान के ओमप्रकाश बेहरा ने AIR-1 हासिल कर रचा इतिहास, कोटा के 7 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, जानें पूरी डिटेल।

JEE Main Result 2025: राजस्थान के ओमप्रकाश बेहरा ने रच दिया इतिहास, AIR-1 के साथ कोटा की कोचिंग ने फिर दिखाया कमाल
JEE Main 2025 का रिजल्ट घोषित

JEE Main 2025 के नतीजों ने एक बार फिर राजस्थान को गौरव का पल दिया है। शुक्रवार देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जैसे ही अप्रैल सेशन के परिणाम जारी किए, पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई। सबसे बड़ी खबर रही कोटा के स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा की ऑल इंडिया रैंक-1 पर सफलता। ये सिर्फ एक स्टूडेंट की जीत नहीं, कोटा की मेहनत, अनुशासन और शैक्षणिक श्रेष्ठता की जीत है।

ओमप्रकाश ने कोटा की क्लासरूम कोचिंग से पढ़ाई की और लाखों विद्यार्थियों के बीच खुद को नंबर 1 साबित किया। उनकी सफलता उन हजारों छात्रों को प्रेरित करेगी जो छोटे शहरों और कस्बों से निकलकर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में खुद को साबित करने का सपना देखते हैं।

इस बार JEE Main में 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है, जिनमें सबसे अधिक 7 विद्यार्थी राजस्थान से हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के छात्रों ने भी इस सूची में जगह बनाई है।

एनटीए के मुताबिक, अप्रैल सेशन की परीक्षा देशभर के 300 शहरों के 531 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। विदेशों के 5 शहरों में भी इसका आयोजन हुआ। 10.61 लाख विद्यार्थियों ने इस सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से लगभग 9.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।

कुल मिलाकर, दोनों सेशन में 15.39 लाख यूनिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया और 14.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 7.75 लाख छात्र ऐसे थे जिन्होंने दोनों सेशन में भाग लिया।

जेईई मेन के आधार पर अब 2.5 लाख विद्यार्थी JEE Advanced के लिए पात्र घोषित हुए हैं। कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए 93.10 पर्सेंटाइल रही, जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग की कटऑफ में भी बड़ा बदलाव देखा गया।

ओमप्रकाश बेहरा जैसे विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री के लिए भी एक बार फिर प्रेरणा है कि सही मार्गदर्शन और परिश्रम से कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता