JEE Main 2025 Exam का पहला दिन आज, एडमिट कार्ड-ड्रेस कोड से जुड़ी ये गलती पड़ सकती है भारी
JEE Main 2025 Exam Guidelines:JEE Main 2025 का पहला सत्र स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत खास है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा गाइडलाइंस का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे. किसी भी लापरवाही से बचने के लिए अपनी तैयारी और डॉक्यूमेंट्स की जांच पहले से कर लें.

JEE Main 2025 Dress Code: देशभर के इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 की शुरुआत आज से हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा का पहला सत्र 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक चलेगा. इस वर्ष के पहले सत्र में रिकॉर्ड 13.95 लाख छात्रों ने आवेदन किया है, जो JEE इतिहास में सबसे अधिक है. रोजाना करीब 2 लाख छात्र परीक्षा में हिस्सा लेंगे. परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जा रही है:
सुबह की पाली: 9:00 AM से 12:00 PM
दोपहर की पाली: 3:00 PM से 6:00 PM
जानें NTA की गाइडलाइंस
1. रिपोर्टिंग समय और गेट क्लोजिंग:
छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है. गेट्स परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे. समय पर न पहुंचने वाले छात्रों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
2. एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म:
प्रवेश के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (जिसमें बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, फोटो और सिग्नेचर शामिल हो) लाना होगा. यह सिग्नेचर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित पर्यवेक्षक के सामने करना अनिवार्य है.
3. परीक्षा प्रक्रिया:
परीक्षा शुरू होने से पहले, छात्रों को अपनी सीट पर जाकर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश पढ़ने होंगे.
कंप्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा का माध्यम (भाषा) अवश्य जांच लें.
दिव्यांग छात्रों के लिए स्क्राइब की सुविधा और एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्र पर क्या लाना है और क्या नहीं?
क्या-क्या लेकर जाना है जरूरी?
मूल आधार कार्ड या अन्य मान्य ID प्रूफ.
पारदर्शी पेन, खुद का फोटो, और पारदर्शी पानी की बोतल.
भरे हुए सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म.
परीक्षा में क्या लेकर न जाएं?
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, कैलकुलेटर, और स्मार्टवॉच.
पर्स, स्टेशनरी, जियोमेट्री बॉक्स, और लॉग टेबल.
मोटे सोल वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े.
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल में ID प्रूफ की फोटो या फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी.
परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा केंद्र पर छात्रों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और मेटल डिटेक्टर जांच से गुजरना होगा. प्रत्येक बायोब्रेक के दौरान भी यह प्रक्रिया अनिवार्य है. परीक्षा के दौरान रफ वर्क के लिए छात्रों को रफ शीट दी जाएगी. छात्रों को रफ शीट पर अपना रोल नंबर और नाम लिखना होगा और परीक्षा समाप्त होने पर इसे पर्यवेक्षक को लौटाना होगा.
परिणाम पर प्रभाव
परीक्षा समाप्त होने के बाद, छात्रों को अपने एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म नियत स्थान पर जमा करना होगा. यदि यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो छात्र का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.
कोटा में खास व्यवस्था
देश की कोचिंग राजधानी कोटा में इस परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां हजारों छात्र विभिन्न कोचिंग संस्थानों से परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं.