Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

JEE Advanced 2025: आज से शुरू हुआ आवेदन, 2 मई तक करें अप्लाई, यहां जानें डिटेल और डायरेक्ट लिंक

JEE Advance 2025: JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन शुरू, IIT कानपुर ने jeeadv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन की। अंतिम तिथि 2 मई, जानिए आवेदन प्रक्रिया, फीस और परीक्षा पैटर्न।

JEE Advanced 2025: आज से शुरू हुआ आवेदन, 2 मई तक करें अप्लाई, यहां जानें डिटेल और डायरेक्ट लिंक
JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन शुरू

IIT में दाखिले का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जो भी अभ्यर्थी JEE Mains 2025 की परीक्षा क्वालिफाई कर चुके हैं, वे आज यानी 23 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है, जबकि फीस का भुगतान 5 मई तक किया जा सकता है।

किन्हें कितना देना होगा शुल्क?
इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3200 रुपये और SC/ST/PwD तथा महिला अभ्यर्थियों को 1600 रुपये शुल्क देना होगा। ध्यान रहे कि एक बार किया गया भुगतान न तो रिफंड होगा और न ही ट्रांसफर किया जा सकेगा।

ऐसे करें आवेदन
jeeadv.ac.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।

आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

कब डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?
परीक्षा में बैठने वाले छात्र 11 मई से 18 मई 2025 तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और परीक्षा केंद्र सहित कई अहम जानकारियां होंगी।

परीक्षा का पैटर्न
JEE Advanced पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा जिसमें दो पेपर होंगे—Paper 1 और Paper 2। हर पेपर की अवधि तीन घंटे की होगी और दोनों में शामिल होना अनिवार्य होगा। पेपर में Physics, Chemistry और Mathematics के सवाल पूछे जाएंगे।

किस लिए होती है ये परीक्षा?
JEE Advanced उन छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा है जो देश के प्रतिष्ठित IITs में बीटेक, BS, इंटीग्रेटेड मास्टर और डुअल डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं। इस साल इस परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर कर रहा है।