Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

JDA रीजन में 633 गांवों की एंट्री, मास्टर प्लान 2047 के तहत होगा विकास, जानें किन क्षेत्रों में हुआ विस्तार?

JDA Expansion: JDA के इस फैसले से जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में योजनाबद्ध विकास को बढ़ावा मिलेगा. बुनियादी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, जिससे रियल एस्टेट, उद्योग, ट्रांसपोर्ट और शहरीकरण की नई संभावनाएं खुलेंगी. राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही इस योजना को लागू किया जाएगा, जिससे जयपुर का विस्तार और तेजी से हो सकेगा.

JDA रीजन में 633 गांवों की एंट्री, मास्टर प्लान 2047 के तहत होगा विकास, जानें किन क्षेत्रों में हुआ विस्तार?

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शहरीकरण को नियंत्रित करने और बुनियादी सुविधाओं के विकास को बढ़ावा देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने बड़ा कदम उठाया है. JDA ने 13 तहसीलों के 633 नए गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल किया है. इसके बाद JDA का क्षेत्र 3,000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 6,000 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा. यह फैसला JDA अधिनियम के तहत गठित अधिकृत समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता JDA कमिश्नर आनंदी ने की.

किन क्षेत्रों में हुआ विस्तार?
JDA ने जयपुर के आसपास के कई इलाकों को अपने क्षेत्र में शामिल किया है, जिससे बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा सकेगा. विस्तार के प्रमुख क्षेत्र इस प्रकार हैं:

टोंक रोड – चाकसू मास्टर प्लान की सीमा तक
फागी रोड – फागी क्षेत्र तक
अजमेर रोड – दूदू क्षेत्र तक
कालवाड़ रोड – जोबनेर मास्टर प्लान की सीमा तक
चौमूं रेनवाल रोड – कालाडेरा क्षेत्र तक
सीकर रोड – उदयपुरिया मोड़ तक
दिल्ली रोड – शाहपुरा मास्टर प्लान सीमा तक
आगरा रोड – जयपुर जिले की सीमा तक
इन गांवों को किया गया शामिल
इस विस्तार में जमवारामगढ़, किशनगढ़ रेनवाल, चौमूं और अन्य इलाकों के कई गांवों को जोड़ा गया है.

जमवारामगढ़ तहसील के गांव – मालिवास, भावपुरा, लाडीपुरा, चक चारणवास, खुरेला, दीपपुरा, डेढ़वाड़ी, धरमपुरा आदि.
रतनपुरा क्षेत्र के गांव – रतनपुरा, दादियापट्टी, चारणवास, राधागोविंदपुरा, जयचंदपुरा आदि.
किशनगढ़ रेनवाल तहसील के गांव – जोरपुरा, सुंदरियावास, भेसावा, गुढ़ा मानसिंह, मुरलीपुरा, तुर्कियाबास, खोडी आदि.
JDA विस्तार से होने वाले फायदे
शहरीकरण को नियंत्रण मिलेगा – तेजी से बढ़ते शहरीकरण को संतुलित किया जा सकेगा.
बुनियादी ढांचे का विकास होगा – नई सड़कों, पानी, सीवरेज, बिजली और अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा.
रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलेगा – नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स विकसित किए जा सकेंगे.
औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी – औद्योगिक हब और कमर्शियल ज़ोन विकसित किए जा सकेंगे.
परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी – अच्छी सड़क कनेक्टिविटी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी.
सरकार से मंजूरी का इंतजार
JDA अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजेगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद JDA आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके बाद JDA 2047 तक के मास्टर प्लान को लागू करने की दिशा में काम करेगा.