Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

JDA के SE पर ACB का शिकंजा: 50 से ज्यादा प्लॉट, लग्जरी कारें और कैश के साथ बेशकीमती प्रॉपर्टी बरामद!

 ACB Raid Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के एक वरिष्ठ अभियंता (SE) के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अफसर के पास से 50 से ज्यादा प्लॉट, करोड़ों की जमीन, कैश, ज्वेलरी और लग्जरी कारें बरामद हुई हैं. जांच में बेनामी खातों और अवैध लेन-देन का भी खुलासा हुआ है. जनता इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

JDA के SE पर ACB का शिकंजा: 50 से ज्यादा प्लॉट, लग्जरी कारें और कैश के साथ बेशकीमती प्रॉपर्टी बरामद!

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के एक वरिष्ठ अभियंता (SE) के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जब दस्तक दी, तो जो खुलासे हुए, वे चौंकाने वाले थे. तड़के शुरू हुई इस कार्रवाई ने अफसर के घर से लेकर फार्महाउस और बैंकों तक कई ठिकानों को खंगाल डाला. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे बेशुमार संपत्तियों, बेनामी निवेशों और करोड़ों के गबन की परतें खुलती गईं.

50 से ज्यादा प्लॉट और करोड़ों की जमीन
ACB की टीम ने जब इस SE की संपत्तियों की फाइलें खंगालीं, तो एक के बाद एक 50 से ज्यादा प्लॉट, महंगे अपार्टमेंट और करोड़ों की जमीन के दस्तावेज बरामद हुए. इनमें कई ऐसे प्लॉट शामिल हैं, जो शहर के पॉश इलाकों में हैं और इनकी कीमत बाज़ार दर से भी कहीं अधिक बताई जा रही है. कुछ जमीनें तो ऐसी थीं, जिनका रिकॉर्ड ही सरकारी दस्तावेजों में दर्ज नहीं था, यानी पूरा खेल बेनामी संपत्ति का था.

कैसे खुली पोल?
सूत्रों के मुताबिक, SE पर लंबे समय से अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे थे, लेकिन ठोस सबूतों के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी. आखिरकार, ACB को कुछ गोपनीय जानकारियां मिलीं, जिसके बाद छापेमारी का प्लान बनाया गया. कार्रवाई के दौरान अचानक बढ़ी संपत्तियों और अनाधिकृत लेन-देन के दस्तावेज मिले, जिसने जांच एजेंसियों को चौंका दिया.

कैश, ज्वेलरी और लग्जरी कारें भी बरामद
ACB की टीम ने जब अफसर के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ली, तो वहां से बड़ी मात्रा में कैश, सोने-चांदी के आभूषण और लग्जरी कारें मिलीं. अफसर का लाइफस्टाइल किसी राजा-महाराजा से कम नहीं था – महंगे इंटीरियर से सजे बंगले, लाखों की घड़ियां और ब्रांडेड चीजें उसके शौक को बयां कर रही थीं. जांच में सामने आया कि अफसर ने यह सब अपनी वैध आय से कहीं ज्यादा संपत्ति अर्जित करके हासिल किया.

बेनामी खातों में करोड़ों का खेल
कार्रवाई के दौरान ACB को कुछ बेनामी बैंक अकाउंट्स की जानकारी भी मिली, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ था. ये खाते परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों के नाम पर खोले गए थे. अब एजेंसी इन खातों और लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है, ताकि भ्रष्टाचार के पूरे जाल को उजागर किया जा सके.

क्या आगे होगी गिरफ्तारी?
ACB ने अभी तक इस मामले में किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आने वाले दिनों में इस पूरे घोटाले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं.

जनता में आक्रोश, सिस्टम पर सवाल
इस कार्रवाई के बाद आम जनता में गुस्सा और निराशा दोनों देखने को मिल रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सरकारी अफसरों को इतना भ्रष्ट बनने का मौका कैसे मिल जाता है? सरकारी योजनाओं के नाम पर आम लोगों से वसूले गए पैसे से कोई अफसर इतनी अवैध संपत्ति बना सकता है, यह सोचकर जनता में रोष है. अब देखना होगा कि सरकार और जांच एजेंसियां इस पर क्या कदम उठाती हैं.