Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Alert: जैसलमेर की सड़कों पर बुलेटप्रूफ जैकेट में उतरे अफसर, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Pahalgam Terror Response: जैसलमेर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और BSF ने की बैठक, धार्मिक स्थलों पर अलर्ट, सोशल मीडिया और सीमाओं पर निगरानी तेज।

Rajasthan Alert: जैसलमेर की सड़कों पर बुलेटप्रूफ जैकेट में उतरे अफसर, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
सड़कों पर बुलेटप्रूफ जैकेट में उतरे अफसर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है, और राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में यह सतर्कता साफ तौर पर देखी जा सकती है। यहाँ बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर, पिस्टल हाथ में लिए पुलिस अधिकारी सड़कों पर गश्त करते दिख रहे हैं। सरहद पर हलचल भले न हो, लेकिन तैयारियां युद्ध जैसी हैं।

सुरक्षा बैठक में पुलिस और BSF आमने-सामने
IG विकास कुमार (पुलिस) और IG एमएल गर्ग (BSF) की संयुक्त बैठक में बॉर्डर सुरक्षा की विस्तृत समीक्षा हुई। चर्चा का केंद्र था “कहीं से भी चूक न हो।” इंटेलिजेंस एजेंसियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि सीमा पार से घुसपैठ की आशंका को किसी भी हाल में टालना नहीं है।

रामदेवरा में अलर्ट, हर वाहन और व्यक्ति की जांच
धार्मिक स्थल रामदेवरा भी सुरक्षा के घेरे में आ गया है। थानाधिकारी शंकरलाल की अगुवाई में बाबा रामदेव समाधि, परचा बावड़ी, रामसरोवर तालाब, बाजारों और धर्मशालाओं की गहन जांच की जा रही है। हर गाड़ी, हर बैग और हर चेहरे पर पुलिस की नजर है।

एंटी-ड्रोन, स्मार्ट फेंसिंग और सोशल मीडिया पर पैनी नजर
सीमा की रक्षा अब सिर्फ जवान नहीं, स्मार्ट तकनीकें भी कर रही हैं। रेगिस्तानी बॉर्डर पर स्मार्ट फेंसिंग और एंटी-ड्रोन सिस्टम एक्टिव कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। अफवाह फैलाने या उकसाने वाले पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

पहचान पत्र जरूरी, बिना ID वालों की होगी पूछताछ
पुलिस ने साफ किया है “जिसके पास पहचान पत्र नहीं है, उसे रोककर पूछताछ की जाएगी, और ज़रूरत पड़ी तो बाहर भी भेजा जा सकता है।”

जनता से अपील...सतर्क रहें, साथ दें
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या व्यवहार नजर आए तो तुरंत सूचना दें। यह सिर्फ पुलिस की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है।